लालकुआं। नगर पंचायत लालकुआं में अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय ताल ठोकने वाले माजिद अली ने चुनाव चिन्ह मिलने के बाद जबरदस्त तरीके से जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है।
नगर पंचायत लालकुआं से अध्यक्ष पद के लिए भाग्य आजमा रहे निर्दलीय प्रत्याशी माजिद अली ने नगर में जनसंपर्क अभियान शुरू करते हुए वार्ड नंबर 1 से चुनाव प्रचार प्रारंभ किया। इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए माजिद अली ने कहा कि यदि लालकुआं नगर की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया तो वह अध्यक्ष बनते ही नगर पंचायत लालकुआं की ओर से गरीबों को निशुल्क रोजाना भोजन कराने का कार्य सबसे पहले करेंगे। इसके अलावा युवाओं एवं छात्रों के लिए निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण, सिलाई प्रशिक्षण व अन्य स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम नगर पंचायत की ओर से चलाएंगे।
माजिद अली ने कहा कि वह लालकुआं को आत्मनिर्भर शहर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ मानव सेवा समिति के अध्यक्ष फिरोज खान, महेंद्र कुमार, सईद सिद्दीकी, सज्जू खान, अफसर हुसैन, रईस सिद्दीकी, आदिल खान, राकेश कुमार, बबलू और महारत्न समेत तमाम गणमान्य लोग शामिल रहे।
लालकुआं से अध्यक्ष पद पर ताल ठोकने वाले इस निर्दलीय प्रत्याशी ने की घोषणा:- अध्यक्ष बनते ही प्रतिदिन गरीबों को देंगे निशुल्क भोजन……………… रोजगार के लिए चलेगी यह योजना…………………
By
Posted on