उत्तराखण्ड

स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हल्द्वानी की इस प्रभावशाली महिला ने चंद समय में कमाई शौहरत…….. देखें वीडियो…….

हल्द्वानी। ऐसी शख्सियत जिसने स्वयं सहायता समूह से जुड़कर स्वरोजगार के द्वारा सौंदर्य से स्वावलंबन तक सफर करते हुए निर्मला चौहान की प्रेरक कहानी है।
निर्मला चौहान हल्द्वानी की रहने वाली हैं और ‘कल्याणी स्वंय सहायता समूह’ की अध्यक्ष हैं। उन्होंने अपने जीवन में कुछ अलग करने का संकल्प लिया। उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित REAP परियोजना के माध्यम से उन्हें ₹22,500 की सहायता राशि प्राप्त हुई।
इस मदद से निर्मला जी ने अपने ही घर पर वैभवी प्रोफेशनल मेकअप स्टूडियो के नाम से एक सैलून और ब्यूटी पार्लर की शुरुआत की। उन्होंने इसमें सभी ज़रूरी मशीनें लगाईं और अपने व्यवसाय को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं पुलिस ने भारी मात्रा में कच्ची शराब के साथ इस युवक को किया गिरफ्तार...........

आज, निर्मला जी न सिर्फ खुद आत्मनिर्भर बनी हैं, बल्कि उन्होंने 2 अन्य महिलाओं को भी रोज़गार देकर उनकी ज़िंदगी संवार दी है। उनकी मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि अब वे इस काम से अच्छी आमदनी कमा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ वरिष्ठ पत्रकार द्वारा लिखी गई पुस्तकों को पढ़कर हुए हतप्रभ…….. जल्द करेंगे विमोचन………

निर्मला जी ने अपनी इस सफलता का श्रेय REAP परियोजना और उत्तराखंड सरकार को देते हुए दिल से आभार व्यक्त किया है।
उनकी यह कहानी कई महिलाओं के लिए प्रेरणा है कि अगर हिम्मत और सही दिशा हो, तो कोई भी अपने सपनों को साकार कर सकता है।

To Top