उत्तराखण्ड

लालकुआं पहुंचे देशभर के कलाकारों ने रात में महफिल जमाकर डांस, रैपिंग और गायन का किया जबरदस्त प्रदर्शन………….. यह आए फिल्म स्टार

लालकुआं। नगर में आयोजित डांस, रैपिंग एवं गायन को लेकर उत्तराखंड टैलेंट हंट कार्यक्रम में दिल्ली समेत देश के कई महानगरों के कलाकारों ने देर रात तक जबरदस्त प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी। साथ ही उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों ने भी दमखम दिखाया। जिसमें नोएडा प्रथम, दिल्ली द्वितीय एवं रुद्रपुर ने तीसरे स्थान पर बाजी मारी।
डी फाइव संस्था द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं में एक दिवसीय डांस रैपिंग एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें उत्तराखंड के साथ ही हरियाणा, दिल्ली, इलाहाबाद, देहरादून, ऋषिकेश, काशीपुर, हल्द्वानी, रुद्रपुर, बरेली के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, साथ ही 10 गुपों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। प्रतियोगिता आधी रात बाद तक चलती रही, जिसमें विभिन्न प्रदेशों की टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा की गयीं।

यह भी पढ़ें 👉  मार्चुला में हुए दर्दनाक सड़क हादसे का वीडियो एडिट कर उस पर गाना बनाकर वायरल करने वाले शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार……………. कर डाली सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली यह करतूत………………..


भव्य प्रतियोगिता के दौरान प्रथम स्थान स्टार स्टेपर्स ग्रुप (दिल्ली नोएडा ) जिन्होंने 10 हज़ार की धन राशि अपने नाम की, द्वितीय स्थान पर गौरव पासवान (दिल्ली) जिन्होंने 5 हज़ार रुपए की नगद धनराशि अपने नाम की और तृतीय स्थान पर गोल्डन बॉयज़ (रूद्रपुर) जिन्होंने 3. हज़ार रुपए की नगद धनराशि अपने नाम करते हुए खूब वाहवाही लूटी।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक डा. मोहन बिष्ट ने किया। जबकि प्रतियोगिता के अंत में पुरस्कार वितरण उत्तराखंड के फिल्म निर्माता विक्की योगी, भाजपा नेता हेमंत नरूला, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला सहित कई गणमान्य लोगों ने किया। इस अवसर पर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पवन चौहान, रामबाबू मिश्रा, लाल चंद्र सिंह, बॉबी संभल, लाखन सिंह मेहता, अजय अग्रवाल, नवीन रावत, विनय अग्रवाल, शुभम अंडोंला, कौस्तुभ चंदोला, मोहित गोस्वामी, दीपक बत्रा, मीना रावत, नंदू राणा सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे। इस मौके पर आयोजक मंडल के सदस्य राहुल कुमार और मोसिन अली ने बताया कि क्षेत्र के सांस्कृतिक व सामाजिक विकास के साथ ही युवाओं की प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। प्रतियोगिता में एंकरिंग समाज से भी रिंपी बिष्ट एवं पंकज जोशी ने संयुक्त रूप से किया।
फोटो परिचय- लालकुआं में आयोजित उत्तराखंड हंट कार्यक्रम में ग्रुप डांस करती छात्राएं

To Top