उत्तराखण्ड

उत्तराखंड बार एसोसिएशन के चेयरमैन बने नैनीताल निवासी यह पूर्व सांसद………….. पढ़ें इतने नजदीकी मुकाबले में हासिल की जीत……………

उत्तराखंड बार काउंसिल के चैयरमैन बने पूर्व सांसद डॉ.महेंद्र सिंह पाल, वाईस चैयरमैन हरिद्वार के कुलदीप निर्वाचित हुए हैं।
उत्तराखंड बार काउंसिल चैयरमैन(अध्यक्ष) और वाइस चैयरमैन(उपाध्यक्ष)के पद के लिए हुए कड़े मुकाबले में नैनीताल निवासी पूर्व सांसद डॉ.महेंद्र सिंह पाल विजयी हुए। वाइस चैयरमैन पद के लिए हरिद्वार निवासी कुलदीप कुमार सिंह निर्वाचित हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस ने पकड़े कुख्यात वाहन चोर............ इन जगहों से चुराई एक दर्जन मोटरसाइकिलें यहां के निवासी निकले पकड़े गए बदमाश...............


आज उत्तराखंड बार काउंसिल सभागार में अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष मनमोहन लाम्बा और अनिल पंडित ने नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद पूर्व सांसद महेंद्र पाल और योगेंद्र तोमर ही प्रत्याशी रह गए। उपाध्यक्ष(वाईस चैयरमैन)पद पर वर्तमान उपाध्यक्ष मुन्फैत अली और कुलदीप सिंह के बीच हुए मुकाबले में बार काउंसिल के 20 निर्वाचित सदस्यों और महाधिवक्ता सहित कुल 21 सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग किया।
चुनाव अधिकारी व बार काउंसिल सचिव मेहरबान सिंह कोरंगा ने परिणाम की घोषणा की। अध्यक्ष पद पर विजयी डॉ.महेंद्र सिंह पाल को 11 और पराजित योगेंद्र तोमर को नौ मत मिले जबकि एक मत निरस्त हुआ। उपाध्यक्ष पद पर विजयी कुलदीप को 12 और पराजित मुन्फैत अली को कुल नौ वोट मिले।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं के दावेदार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ने श्री राम लीला मंचन के कलाकारों के साथ मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन……………….

अध्यक्ष पद पर मैदान से हटे अनिल पंडित सहित बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य डीके शर्मा, नंदन कन्याल, अर्जुन भंडारी सहित अन्य ने नवनिर्वाचित चेयरमैन(अध्यक्ष)और वाइस चैयरमैन(उपाध्यक्ष)का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।

To Top