उत्तराखण्ड

स्थानीय निकाय चुनाव:- लालकुआं में 10 बजे तक में इतना प्रतिशत हुआ मतदान……………….. इस गति से तेज हो रहा मतदान का प्रतिशत……………………

लालकुआं। भारी उत्साह के बीच स्थानीय निकाय चुनाव के लिए आज प्रातः ठीक 8 बजे मतदान शुरू हो गया है, पहले 1 घंटे में 6 से 7% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके 2 घंटे बाद प्रातः 10 बजे 13. 6% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था जबकि अधिकांश मतदान केन्द्रों में लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है, उप जिलाधिकारी/ निर्वाचन अधिकारी तुषार सैनी, तहसीलदार नवल किशोर पांडे, लालकुआं क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट कृष्णानंद जोशी और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल एवं सुरक्षा बल के जवान मुस्तेदी के साथ तैनात है, नगर के सभी मतदान केंद्र संवेदनशील श्रेणी में आते हैं, जिसमें कुल सात मतदान केन्द्रों में आठ मतदेय स्थल है, प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक 6 से 7% जबकि प्रातः 10 बजे तक कुल 13. 6% नगरवासियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, वार्ड नंबर 1 और वार्ड नंबर दो के मतदाताओं की सबसे लंबी लाइन लगी हुई है, अब तक क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ है।

To Top