उत्तराखण्ड

लालकुआं नगर पंचायत के चुनाव में यह है दावेदारों की स्थिति…………………. कांग्रेस और भाजपा का गणित बिगाड़ने में लगे हैं यह दो प्रत्याशी………………….

लालकुआं। नगर पंचायत चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, लोगों में उत्सुकता वैसे ही बढ़ती जा रही है, वहीं चुनाव लड़ रहे अध्यक्ष पद के चारों प्रत्याशियों ने भी प्रचार तेज कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ स्मिता मिश्रा, भाजपा से बगावत कर निर्दलीय कूदे प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह लोटनी और कांग्रेस से बगावत कर भाग्य आजमा रहे माजिद अली ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है, भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी तेजी के साथ जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। वहीं निर्दलीयों ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं, भाजपा और कांग्रेस के लिए दोनों के बागी प्रत्याशी चिंता का सबक बने हुए हैं, वही क्षेत्रवासी भी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। मतदान होने में अभी 15 दिन शेष हैं ऐसे में मतदाताओं की उत्सुकता बढ़ती जा रही है, 5700 मतदाताओं वाली इस नगर पंचायत लालकुआं में जातीय आंकड़े भी जबरदस्त हैं, यह सभी जाति धर्म के लोग बराबर संख्या में निवास करते हैं। फिलहाल क्षेत्रवासी चुनावी रंग में पूरी तरह डूब चुके हैं। तथा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी भी बड़े-बड़े वादे करके लोगों के दिलों में जगह बनाने में जुटे हुए हैं, वैसे सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लालकुआं में बाईपास बनाने के लिए केंद्र सरकार से वार्ता की है, यदि इस बार बाईपास के मामले में कार्रवाई हुई तो क्षेत्रवासियों को इसका अत्यधिक लाभ पहुंचेगा, और यह लालकुआं वालों के लिए नए साल की सौगात होगी।

To Top