उत्तराखण्ड

बैंको की सुरक्षा मापदंडों को लेकर पुलिस के उच्चाधिकारियों की बैंक प्रबंधकों के साथ हुई बैठक में जारी किये गए यह सख्त निर्देश…….

बैंको की सुरक्षा मापदंडों को लेकर पुलिस के उच्चाधिकारियों की बैंक प्रबंधकों के साथ हुई बैठक में किए गए हम यह निर्देश

प्रेस नो

आज दिनांक 8 अप्रैल, 2022 को श्री हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी की अध्यक्षता में कोतवाली हल्द्वानी परिसर में हल्द्वानी सर्किल के समस्त बैंक मैनेजरों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई। निम्न आदेश निर्देश दिए गए:–

➡️ बैंक में नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे सही से कार्य करें।

यह भी पढ़ें 👉  कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने इस विधायक के घर में जाकर की जबरदस्त फायरिंग…………….. वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप………….. कई थानों की पुलिस मौके पर…………… स्थिति तनावपूर्ण…………… देखें एक्सक्लूसिव वीडियो……………….

➡️ बैंक में फाइल उपकरण सही हालत में रहे।

➡️ बैंक में सिक्योरिटी गार्ड भी अनिवार्य रूप से नियुक्त हों।

➡️ बैंक में अलार्म सुचारू रूप से कार्य करे रहे हों।

➡️ एटीएम में भी सीसीटीवी कैमरा तथा सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति की जाय।

➡️ बैंक में नियुक्त गार्ड द्वारा सतर्क एवं सावधानीपूर्वक ड्यूटी की जाय तथा आवश्यकता पड़ने पर तत्काल बैंक प्राधिकारियों द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचित किया जाय। सुरक्षा गार्ड से सुरक्षा ड्यूटी के अलावा कोई अन्य काम न लिया जाय।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में इन्होंने लगाई जीत की हैट्रिक………………. प्रशंसकों में खुशी की लहर……………… हो रहा जगह-जगह स्वागत……………

➡️ गोष्टी में उपस्थित सभी अधिकारी गणों को हल्द्वानी सर्किल के समस्त प्रभारी अधिकारियों के सीयूजी नंबर तथा डायल 112 के संबंध में भी जानकारी दी गई एवं जागरूक किया गया। साथ ही हल्द्वानी सीटी कंट्रोल रूम फायर स्टेशन का नंबर भी उपलब्ध कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  1948 से दूध एवं दुग्ध पदार्थों की आपूर्ति कर रहे दुग्ध संघ की प्रबंध कमेटी की बैठक अब इस दिन होगी हल्द्वानी जेल में………………………….

गोष्टी में श्री हरेंद्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, श्री रमेश बोहरा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, श्री दीपक बिष्ट थानाध्यक्ष मुखानी, चौकी प्रभारी राजपुरा, चौकी प्रभारी मेडिकल, चौकी प्रभारी लामाचौड़ तथा हल्द्वानी क्षेत्र के बैंक प्रबंधक उपस्थित रहे।

मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल

To Top