लालकुआं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बिन्दुखत्ता के घोड़ानाला क्षेत्र के ग्रामीणों की लम्बे समय से हाईवे में क्रांसिंग की समस्या का अंततः विधायक डॉ मोहन बिष्ट के हस्तक्षेप के बाद समाधान कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों को अब घोड़ा नाला से आगमन में लंबी दूरी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
बिन्दुखत्ता के खोड़ा नाला क्षेत्र में निवास करने वाले हजारों लोगों के आवागमन को लेकर क्षेत्रवासी लम्बे समय से हाईवे में क्रांसिंग की मांग कर रहे थे, परन्तु राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा फोरलेन के निर्माण के बाद आज तक उक्त दिशा में कोई कार्यवाही नहीं हुई । उक्त हाईवे में बने डिवाईटर की ऊचाई अधिक होने से महिलाओ, बुजुर्गां व विकलांगों को इसे पार करना कठिन होता था, साथ ही क्रासिंग भी 1 किलोमीटर दूर थी। पिछले दिनों स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक डॉ मोहन बिष्ट से हाईवे में ग्राफ्टिंग बनाने की मांगी जिसके बाद विधायक ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से बैठक कर तथा उक्त क्षेत्र का सर्वेक्षण कराकर नेशनल हाईवे में बने डिवाइडर को तुड़वाकर क्रॉसिंग की समस्या का समाधान करवा दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
फोटो परिचय- घोड़ानाला मार्ग पर हाईवे क्रॉसिंग करने के लिए फोरलेन का डिवाइडर तोड़ती जेसीबी मशीन
नेशनल हाईवे ने बिन्दुखत्ता के ग्रामीणों के लिये कर दिया यह कार्य…….
By
Posted on