लालकुआं। फिल्म आदिपुरुष पर रोक लगाने की मांग को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मिले शिष्टमंडल ने इस पर रोक लगाने के लिए उन्हें ज्ञापन सौंपा गया।
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मिली
गो ग्रीन ओसियन फाउंडेशन की एडवोकेट विजयालक्ष्मी चौहान ने गत दिवस रिलीज हुई ‘आदिपुरुष’ फिल्म को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली फिल्म बताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की, साथ ही यह भी कहा कि उक्त फिल्म का निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाए, ताकि भविष्य में कोई अन्य इस तरह की हिमाकत ना कर सके।
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि लालकुआं नगर के विस्तार के लिए बाईपास का निर्माण अत्यंत आवश्यक है, केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय द्वारा लालकुआं बाईपास के नाम से जो बाईपास बनाया जा रहा है वहां पूर्व से ही हल्द्वानी बाईपास स्थित है, उक्त बाईपास को बनाने का कोई औचित्य नहीं है, जबकि लालकुआं में बाईपास की अत्यंत आवश्यकता है। इधर नगीना कॉलोनी से उजाड़े गए पीड़ित परिवारों का कहना है कि उजाड़े जाने के बाद वह पूरी तरह बेसहारा और बेघर हो चुके हैं, इसलिए सरकार अभिलंब उनका पुनर्वास करें। केंद्रीय मंत्री ने सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।