उत्तराखण्ड

कुमाऊं कमिश्नर के जनता दरबार में यह विधायक पहुंचे फरियादी बनकर…….. शिकायतों के पुलिंदों पर अधिकारियों की लगाई फटकार …………… इस मामले में मंडलायुक्त ने सौपी सीडीओ को जांच…………. देखें वीडियो…………..

विधानसभा क्षेत्र में काम ना होने की बात कहते हुए कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बंशीधर भगत ने कमिश्नर दरबार में पहुंचकर उस समय बड़े कोतूहल की स्थिति उत्पन्न कर दी जब जल मिशन के तहत उनकी विधानसभा के कई क्षेत्रों में कार्य नहीं होने की शिकायत को लेकर कमिश्नर के सामने पहुंचे, तो उस समय उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को उनके द्वारा की जा रही लापरवाही और कार्यों की प्रगति के बारे में संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर फटकार भी लगाई.

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जलाई जा रही स्ट्रीट लाइट बनी महज खाना पूर्ति…………….. पढ़ें इस तरह किया जा रहा शहर वासियों के साथ धोखा………………..


कमिशनर दीपक रावत ने जल निगम के जीएम को इस संबंध में उपस्थित होने के निर्देश भी दे दिए.जनता दरबार में सबसे मजेदार बात ये रही कि विधायक बंशीधर भगत खुद एक फरियादी के रूप में जनता दरबार में पहुंचे थे । विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत ने दरबार में ही जल संस्थान के अधिकारी श्रीवास्तव को डांट लगाई,और कहा ना तो तुम कोई काम करते हो ना ही तुम्हारा बोलने का तरीका ही ठीक है।
मैने साल भर से पैसा मंजूर किया है तुमने एक काम नहीं किया, जल जीवन मिशन के बारे में जनता हमसे पूछ रही है हमारे कपड़े फाड़ेंगी। इन तमाम बातों पर एक्शन लेते हुए आयुक्त दीपक रावत ने सीडीओ को जांच अधिकारी नियुक्त किया,
इस दौरान कालाढूंगी के विधायक ने कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में एक भी काम नहीं चल रहा है। अधिकारी से यह भी कहा कि लिस्ट पढ़ कर सुनाओ कहां काम चल रहा है तो कालाढूंगी की जगह कोटाबाग और नैनीताल के काम गिनाने लगा। इस पर विधायक बिखर गए उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की।

To Top