

लालकुआं। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अर्न्तगत विकास खण्ड स्तरीय प्लास्टिक कचरा प्रबंधन ईकाई एमआरएफ सेंटर के शैड का (आज) मंगलवार को भव्य लोकार्पण किया जाएगा। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष ने नगर पंचायत के प्रतिनिधियों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए उक्त उद्घाटन कार्यक्रम को स्थगित करने की मांग की, वही संभावना जताई जा रही है कि नगर पंचायत लालकुआं के कई पदाधिकारी उक्त कार्यक्रम का भारी विरोध कर सकते हैं।
खंड विकास अधिकारी हल्द्वानी तनवीर असगर के अनुसार 16 लाख रुपए की लागत से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्लास्टिक कचरा प्रबंधन ईकाई (एमआरएफ सेंटर) लालकुआं का मंगलवार की प्रातः 10 बजे क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट द्वारा विधिवत लोकार्पण किया जाएगा।
वही नगर पंचायत के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी, नैनीताल को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि
कचरा प्रबंधन ईकाई का निर्माण कार्य वर्तमान में उक्त स्थल पर अभी पूर्ण नहीं हुआ है। बिना कार्य पूर्ण हुए ही किसी योजना का लोकापर्ण किया जाना उचित नहीं है। उक्त स्थल का स्वामित्व नगर पंचायत लालकुओं का होने के कारण नगर पंचायत बोर्ड द्वारा उक्त योजना का लोकापर्ण किया जाना था। वर्तमान बोर्ड के सदस्यों को आमंत्रण पत्र दिये ही बिना लोकापर्ण किया जाना उचित प्रतीत नहीं होता है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से अपील की कि उक्त निर्धारित लोकापर्ण कार्यक्रम स्थगित करवाने का कष्ट करे।
कुल मिलाकर नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभासदों के बीच बैठक देर रात तक नगर पंचायत कार्यालय में चलती रही, जिसमें विरोध की सुगबुगाहट सामने आ रही है, परंतु कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं है, संभावना है कि आज प्रातः होने वाले लोकार्पण कार्यक्रम में विरोध के स्वर सुनाई पढ़ सकते हैं।
