उत्तराखण्ड

लालकुआं क्षेत्र में लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा यह शराब तस्कर भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ दबोचा……..

लालकुआं। पुलिस टीम ने शराब तश्कर को 123 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में थाना लालकुआं पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत मोबाइल गस्त व अवैध मादक पदार्थ की चेकिंग अभियान के तहत अभियुक्त सतनाम सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी बिंदुखेड़ा उधम सिंह नगर मूल निवासी-टाटर गंज थाना हजारा पीलीभीत उत्तर प्रदेश को डार्बी फील्ड के पास जंगल से एक प्लास्टिक के कट्टे में 128 पाउच कच्ची शराब खाम के गिरफ्तार किया गया। उक्त तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कांस्टेबल आनंदपुरी, दिलीप कुमार, चंद्रशेखर, जयकुवर राणा और कांस्टेबल कमल बिष्ट शामिल थे।
लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल ने बताया कि उन्हें लंबे समय से डार्बी फील्ड के आसपास अवैध कच्ची शराब बिक्री की सूचना मिल रही थी, जिस पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया, तथा चुपके से घेराबंदी कर उक्त तस्कर को अवैध शराब के साथ दबोच लिया।
फोटो परिचय- पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया शराब तस्कर

To Top