उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर टांडा रेंज द्वारा आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में यह दिया संदेश…..

उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर यहां तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज क्षेत्र में नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह समेत क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने सघन पौधारोपण किया।
टांडा रेंज के वन कार्यशाला परिसर में हरेला पर्व के अवसर पर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत शुभारंभ करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह ने कहा कि उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में जितने भी पौधों का रोपण किया जा रहा है वन कर्मी उनकी यत्न पूर्वक सुरक्षा करें, जब तक उक्त पौधे मजबूत स्थिति में नहीं पहुंच जाते हैं तब तक नियमित रूप से उनकी देखभाल होनी आवश्यक है, वन क्षेत्राधिकारी हरीश चंद्र पांडे ने कहा कि श्रावण मास के दौरान टांडा रेंज द्वारा क्षेत्र में सैकड़ों छायादार एवं शोभा दार पौधों का जगह जगह रोपण किया जाएगा, उन्होंने कहा कि वन विभाग इस प्रकार के पौधों का रोपण करता है जिनका सेवन जंगली जानवर करते हैं। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, महामंत्री राजकुमार सेतिया, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, महामंत्री दिनेश लोहनी, बॉबी संभल, संजीव शर्मा, प्रेम नाथ पंडित, वन दरोगा मनीष जोशी, योगेश चोपड़ा, कांता राम, कमल मौर्य और जुगल किशोर अग्रवाल सहित भारी संख्या में वन कर्मी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

To Top