उत्तराखण्ड

तराई पूर्वी वन प्रभाग के जंगल में ट्रैक्टर द्वारा भूमि कब्जाने का किया प्रयास………….. इस संगठन ने किया जबरदस्त विरोध………….

लालकुआं। रनसाली रेंज में वन भूमि में जबरन कब्जा करने का प्रयास वन विभाग के छापामार दल ने विफल करते हुए अतिक्रमण करने में प्रयोग होने वाले सामान एवं मोटरसाइकिल को जप्त करते हुए उक्त प्रयास करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
वन क्षेत्राधिकारी रनसाली महेन्द्र सिंह रैकुनी के अनुसार अवैध अतिक्रमण पर नियंत्रण हेतु जारी आदेशों के कम में उनके नेतृत्व में गत मध्य रात्रि 2:10 बजे गश्त के दौरान वन कर्मियों को सूचना प्राप्त हुई कि कलेगा प्रथम बीट कक्ष सं० 1 में आरक्षित वन क्षेत्र में ट्रैक्टर द्वारा जुताई कर जैवविविधता को नष्ट करते हुए अनाधिकृत अध्यासन का प्रयास किया जा रहा है। सूचना पर वन कर्मी रात्रि में ही घटना स्थल की ओर रवाना हुए तो कलेगा कक्ष सं० 1 में वन गुज्जर गुलाम रसूल पुत्र मो० अली निवासी कलेगा कक्ष सं० 1, थाना चोरगलिया, जिला नैनीताल वहाँ से भागने में सफल रहा। तथा मौके से जुताई / अनाधिकृत अध्यासन के ताजा प्रमाण मिलने और मौके पर ही एक मोटर साईकिल बजाज प्लेटिना यू के 06 बी एच- 4357 जो अभियुक्त द्वारा प्रयोग की जा रही थी। आरक्षित वन क्षेत्र में अनाधिकृत अध्यासन भारतीय वन अधिनियम 1927 (उत्तरांचल संशोधन) 2001 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होने के कारण उक्त मोटर साईकिल को अपने कब्जे में लिया गया। तथा विधिक कार्यवाही हेतु वन अपराध दर्ज कर रनसाली वन परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया। साथ ही उक्त अतिक्रमण का प्रयास करने वाले के विरुद्ध विभागीय करवाई की जा रही है।
टीम में वन आरक्षी भूपाल सिंह, वन बीट अधिकारी, जमुना दत्त जोशी, अमन कुमार, जितेन्द्र सिंह, नितेश चौहान सहित कई वनकर्मी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  इन विभागों ने लालकुआं, बिंदुखत्ता और हल्दूचौड़ में आवारा गोवंश पकड़ने का चलाया अभियान............. पकड़े 15 आवारा पशु.............

वन क्षेत्राधिकारी संघ ने रनसाली रेंज के जंगल में जबरन अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
लालकुआं। तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी गौला रेंज में वन क्षेत्राधिकारी संघ की आयोजित बैठक में गत दिवस रनसली रेंज में जबरन वन भूमि में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को लेकर प्रभागीय वन अधिकारी से जोरदार मांग की गई साथ ही वन कर्मियों पर झूठ और आप लगाने वालों की भी तीखी आलोचना की गई।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने इस सरकारी अस्पताल में की छापेमारी तो ड्यूटी से नदारद डॉक्टर की हाजिरी भरते पकड़ा यह कर्मचारी................... और इन स्थानों में की छापेमारी..............

। जिसमें दिनांक 17.07.2024 को रात्रि में रनसाली रेंज वन गूजरों द्वारा वन भूमि में अतिक्रमण कर अवैध रूप से की जा रही जुताई एवं वन कर्मचारियों द्वारा वैधानिक कार्यवाही करने पर उन पर अनावश्यक आरोप लगाने का कड़ा विरोद्व दर्ज किया गया। वन गूजरों द्वारा वन कर्मचारियों पर अनावश्यक आरोप भी लगाया जा रहा है। तथा वन गूजर गुलाम रसूल पुत्र मो० अली निवासी – कलेगा कक्ष संख्या 01 थाना-चोरगलिया (हल्द्वानी) के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग से अनुरोध किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर से रेप के बाद मर्डर मामले में पश्चिम बंगाल सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए आज की इनके खिलाफ यह सख्त कार्रवाई……………….. इस दिन है सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई…………………..

बैठक में श्री नवीन सिंह पंवार प्रदेश महामंत्री श्री महेन्द्र सिंह रैकुनी संरक्षक, श्री महेश जोशी विधिमंत्री, श्री नवीन रौतेला संयुक्त मंत्री एंव प्रदीप पन्त वृत अध्यक्ष एंव चन्दन सिंह अधिकारी कोषाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

To Top