लालकुआं। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत कोतवाली पुलिस ने बिन्दुखत्ता क्षेत्र के कुख्यात तस्कर को 145 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
कोतवाली लालकुआं के प्रभारी निरीक्षक डीसी फर्त्याल द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान के तहत बिंदुखत्ता क्षेत्र के शांतिनगर से मुखबिर की सूचना पर सुंदर सिंह बिष्ट उर्फ देवा पुत्र शेर सिंह निवासी शास्त्रीनगर प्रथम बिन्दुखत्ता लालकुआं उम्र 27 वर्ष को शास्त्रीनगर उसके घर के पास से 145 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, इसके बाद आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर उसका चालान कर दिया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त सुंदर सिंह बिष्ट उर्फ देवा के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में पूर्व में मारपीट/आबकारी अधिनियम/एनडीपीएस एक्ट आदि में एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है जिनमे उसके विरुद्ध पूर्व में जिला बदर की कार्यवाही भी की गई थी साथ ही उसकी हिस्ट्री सीट भी खोली गई है। उक्त आरोपी को पकड़ने वाली टीम में पुलिस कांस्टेबल चंद्रशेखर मल्होत्रा, दीपक बिष्ट और आनंदपुरी शामिल थे।
फोटो परिचय- पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ पकड़ा गया शराब तस्कर