उत्तराखण्ड

यह राजनीतिक दल उत्तराखंड में निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खड़े करेगा प्रत्याशी…………… इन्हें बनाया लालकुआं से उम्मीदवार………….

लालकुआं। जल्द निकाय चुनाव होने की सुगबुगाहट के बीच भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी उत्तराखंड में अपनी सियासी जमीन को मजबूत करने में जुटी है, पार्टी ने उत्तराखंड में तीसरे विकल्प की संभावनाओं को तलाशते हुए खुद को इस विकल्प के तौर पर रखने का बीड़ा उठाया है, इसके लिए पार्टी ने उत्तराखंड की सभी विधानसभा सीटों में चुनाव लड़ने का मन बनाया है, इससे पूर्व पार्टी स्थाई नगर निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी अपने उम्मीदवारों को खड़ा करेगी।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जीवन चंद्र उप्रेती ने आज यहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी की स्थापना उसके उद्देश्य एवं पार्टी द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का विस्तार से वर्णन किया, साथ ही ऐलान किया कि पार्टी स्थानीय नगर निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी नहीं होंगे वहां समान विचारधारा वाले दलों को समर्थन दिया जाएगा, ऐसे दल जो भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी की नीतियों का समर्थन करता हो इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने ऐलान किया कि लालकुआं सीट यदि सामान्य होती है तो रामकिशोर अग्रवाल उर्फ रामू लाला पार्टी के नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अधिकृत प्रत्याशी होंगे, और सीट के महिला आरक्षित होने पर एडवोकेट नाज खान को पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएगी, इस दौरान रामकिशोर अग्रवाल एवं एडवोकेट नाज खान भी मौजूद रहे। इस अवसर पर पार्टी के युवा ब्रिगेड के दीपक जोशी, प्रकाश वीर जैन तथा भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी को समर्थन देने आए केवलानंद तिवारी गिरीश भट्ट कुबेर मनराल भी मौजूद रहे।
फोटो परिचय- पत्रकारों से वार्ता करते लोक जिम्मेदार पार्टी के पदाधिकारी

To Top