उत्तराखण्ड

माता राजेश्वरी की जयंती पर मानव उत्थान सेवा समिति ने किया यह कार्यक्रम

माता राजराजेश्वरी की जयंती के अवसर पर श्री हँस कीर्ति आश्रम मल्लीताल नैनीताल में मानव उत्थान सेवा समिति के कुमाऊं प्रभारी महात्मा सत्यबोधानंद ने माता जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने जो मानव धर्म की ध्वजा पताका जन जन के अंतर्मन में स्थापित की थी। आज उस धर्म पताका को जन जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। महात्मा सत्यबोधानंद ने कहा कि वात्सल्यमयी करुणामयी माता राज राजेश्वरी ने विश्व बंधुत्व प्रेम एवं सद्भावना का जो संदेश दिया वर्तमान समय की विषम परिस्थितियों में उन पर चलकर ही अपने जीवन को धन्य किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में जन्मी माता राजराजेश्वरी ने हिंदुस्तान के अलावा भी दुनिया के अनेक देशों में लोगों को आत्म ज्ञान का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नवरात्र के पावन अवसर पर माता जी की जयंती हमें संकल्प लेकर सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। इस अवसर पर महात्मा प्रचारिका बाई, महात्मा प्रभाकरानंद, शिवदत्त सुयाल, रमेश सुयाल, देवेन्द्र बिस्ट, चन्दशेखर भट्ट, नन्दन किरोला, पंकज, उमाशंकर, सुनील, राधे राम आर्या, मीनू, भावना, दीक्षा, सत्यवती, पार्वती सहित सैंकड़ों की संख्या में भक्तों ने राज राजेश्वरी माता जी को श्रद्धा सुमन के पुष्प अर्पित कर अपने जीवन को कृतार्थ किया।

To Top