बिंदुखत्ता की बेटी
लालकुआं। बिन्दुखत्ता की मेधावी छात्रा ने यह मुकाम हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है, यहां बिंदुखत्ता क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार जीवन जोशी की सुपुत्री करिश्मा जोशी ने लोअर पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया है, उक्त परीक्षा का आज सोमवार को परिणाम आया और करिश्मा उत्तीर्ण रही, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जैसे ही परीक्षा का परिणाम जारी किया तो करिश्मा के परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, परिवार की लाडली बिटिया करिश्मा जोशी द्वारा लोअर पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्ति पाने से क्षेत्र में खुशी की लहर है, देर शाम भारी संख्या में ग्रामीण पत्रकार जीवन जोशी के घर पहुंचे और उन्हें शुभकामनाएं दी साथ ही बिटिया करिश्मा को बधाई देने वालों का तांता लगना शुरू हो गया।
इधर लंबे संघर्ष से अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर यहां तक पहुंचने वाले पिता जीवन जोशी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।
विदित रहे कि करिश्मा ने इंटरमीडिएट तक की परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज बिंदुखेड़ा से उत्तीर्ण की, इसके बाद उन्होंने डीसीबी कॉलेज नैनीताल से ग्रेजुएशन किया, इस दौरान वह वर्ष 2016 में डीएसबी छात्र संघ की उपाध्यक्ष भी चुनी गई, 26 वर्षीय करिश्मा के इस मुकाम में पहुंचने पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
फाइल फोटो- करिश्मा जोशी