माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तराखंड द्वारा आज दिनांक ५सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर रामपुर रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में पं दीन दयाल शैक्षिक वार्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। जिसमें चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका जोशी को परिषदीय परीक्षा २०२२ में नैनीताल जिले में विद्यालय द्वारा उत्कृष्ट परीक्षा फल देने पर पं दीन दयाल शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या ने बताया कि विद्यालय द्वारा प्रत्येक बच्चे का शैक्षिक रिकार्ड तैयार किया जाता है यही कारण है कि विगत तीन वर्षों से परिषदीय परीक्षा में हमारे विद्यालय का १००प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। जिसका श्रेय बच्चोंऔर शिक्षकों को जाता है। जिन्होंने बोर्ड परीक्षा के लिए अथक प्रयास किए।इस खबर से पूरे विद्यालय एवं क्षेत्र में खुशी की लहर है। लगातार पिछले तीन वर्षों के बोर्ड परीक्षाफल के आधार पर सर्वोच्च परीक्षाफल वाले स्कूलों में शुमार चिल्ड्रंस एकेडमी को प्रमाण पत्र ट्राफी प्रदान की गई। अंग्रेजी माध्यम से संचालित यह स्कूल लगातार बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन परिणाम दे रहा है। पुरस्कार प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के निदेशक श्रीष पाठक ने कहा कि यह पुरस्कार शिक्षकों की मेहनत ,शिक्षण कार्य के प्रति निष्ठा एवं छात्र -छात्राओं के कठिन परिश्रम के फलस्वरूप प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर विधायक बंशीधर भगत, जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल स्वरूप, खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा सहित शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारी एवं शिक्षाविद मौजूद थे।
लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के इस विद्यालय को मिला पं दीन दयाल शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार २०२२….. पढ़ें विस्तृत खबर
By
Posted on