उत्तराखण्ड

लंबे समय से आंदोलन कर रहे गौला खनन संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को कोतवाली पुलिस की यह सख्त हिदायत……………………….

लालकुआं। गौला खनन संघर्ष समिति का धरना 83 वे दिन जारी रहा। लालकुआं डिवीजन के वाहन स्वामियों ने स्टोन क्रेशर से उचित रेट देने की मांग को लेकर मोटाहल्दू में जबरदस्त धरना प्रदर्शन जारी रखा। धरना प्रदर्शन के दौरान वाहन स्वामियों ने कहा कि सरकार ने उनकी सभी मांगे मान ली, लेकिन स्टोन क्रेशर वाले उचित भाड़ा देने को राजी नहीं है, जिससे खनन कार्य में देरी हो रही है।
इधर गौला खनन संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने अपने कार्यालय में बुलाकर उनसे आंदोलन को लेकर विस्तृत वार्ता की, इस दौरान उन्हें निर्देश दिए कि संघर्ष समिति द्वारा अपना जो टेंट राष्ट्रीय राजमार्ग के ऊपर लगाया गया है, उसे तुरंत सड़क से हटाकर किनारे करें, साथ ही प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि वाहन स्वामी कानून को अपने हाथों में ना लेकर ओवरलोड वाहनों को बिना संबंधित विभाग की मौजूदगी के जबरन ना रोके, क्योंकि यह अवैधानिक है, कोतवाल ने कहा कि संघर्ष समिति के पदाधिकारी कानून के दायरे में ही अपना आंदोलन चलाएं। इस दौरान संघर्ष समिति के संयोजक रमेश चंद्र जोशी ने आश्वासन दिया कि संघर्ष समिति जिस प्रकार शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रही है उसी प्रकार उनका आंदोलन चलता रहेगा, वाहन स्वामियों ने पुलिस प्रशासन से सहयोग मांगा। धरना देने वालों में संघर्ष समिति के संयोजक रमेश जोशी, अध्यक्ष सुरेश चंद जोशी, सचिव इंदर सिंह नयाल, कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, गणेश बिरखानी, सावन पथनी, अमित भट्ट, नवीन जोशी, रमेश कांडपाल, मदन उपाध्याय, पूरन पाठक, राजू चौबे, कमल बिष्ट सहित कई वाहन स्वामी मौजूद थे।
फोटो परिचय- खनन व्यवसायियों से वार्ता करते लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक

To Top