उत्तराखण्ड

पुलिस की गोली लगने से ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ से डीआईजी कुमाऊं की हुई यह वार्ता….. देखें घटना के समय की एक्सक्लूसिव वीडियो

जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में यूपी की एसओजी और पुलिस द्वारा दबिश के दौरान हुई झड़प के बाद की गई फायरिंग में जेस्ट ब्लाक प्रमुख की पत्नी गुरप्रीत कौर, की मौत के बाद हुआ बवाल भारी संख्या में एकत्रित ग्रामीणों ने हाईवे में लगाया जाम जिसके बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं के आश्वासन माने जाम लगा रहे लोग, जाम खुला, कई घंटे से एनएच 74 जाम, कुंडा थाने के सामने लगा रखा था जाम,

पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे पहुँचे मौक़े पर, जाम लोगो को समझाया, सबूत मिलने पर होंगी उत्तर प्रदेश पुलिस पर कार्यवाही,

यह भी पढ़ें 👉  पैरामिलिट्री कमांडो से मारपीट के बाद महिलाओं ने लालकुआं कोतवाली पहुंच कर डाली यह मांग............... पुलिस कर रही यह कार्रवाई...............

घटनाक्रम की होंगी बारीकी से जांच, घटनाक्रम की जांच मे कई टीमों का होगा गठन,बारीकी से की जाएगी जांच, सबूत मिलने पर बक्शा नहीं जायेगा दोषियों को,

पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे के आश्वासन पर माने जाम लगा रहे लोग, जाम खुला,

विदित रहे कि पचास हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने आयी थी मुरादाबाद की एसओजी टीम

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के रतपुरा का रहने वाला है अपराधी जफर,कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के ठाकुरद्वारा ज़िला मुरादाबाद में खनन माफियाओं पर यू, पी,पुलिस ने की थी कार्यवाही

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं द्वारां लागू किये जा रहे संपत्ति कर के खिलाफ इन लोगों ने उठाया यह कदम............. विधायक ने दिया यह आश्वासन...............

जिसमे ठाकुद्वारद्वारा एस, डी, एम,और खनन अधिकारी के साथ मारपीट की गई थी जिसमे पुलिस ने करीब 150 खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था मुकदमा दर्ज,

यू, पी,पुलिस ठाकुरद्वारा द्वारा और एस, ओ,जी ,को सूचना मिली कि एक खनन माफिया जिस पर 50 हज़ार का इनाम है छुपा हुआ है उसी को लेकर की थी कार्यवाही,

कई मुकदमे मे वांछित था मुरादाबाद का इनामी बदमाश जफर,उत्तर प्रदेश मे मुरादाबाद के कई इलाको मे जफर का आंतक,

यह भी पढ़ें 👉  सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं की इस यूनियन के पदाधिकारियो ने मिल के इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर डीएम नैनीताल से की भेंट…………….. जिलाधिकारी ने मामले में इन्हें दिए दिशा निर्देश……………….

इससे पूर्व एनएच 74 मे कुंडा थाने के सामने 2 घंटे से लगे जाम को देखते हुए गदरपुर विधायक अरविंद पांडे, पूर्व सांसद बलराज पासी, काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी पहुँचे मोके पर, इस दौरान उन्होंने जाम लगाने वालो को समझाया, परंतु इसके बावजूद भी आक्रोशित लोग नहीं मानी तो फिर डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया ।

To Top