उत्तराखण्ड

इस बार गौला नदी में गेटवार होगी उप-खनिज की निकासी…. पढ़े इस गेट से होगी इतने घन मीटर निकासी….

लालकुआं। गौला नदी में इस बार गेटवार उपखनिज निकासी की मात्रा तय की गई है। खनन सत्र 2025-26 के लिए भू-तत्व एवं खनिकर्म विभाग ने गौला नदी के सभी गेटों से कुल 54.25 लाख घन मीटर उपखनिज निकासी की अनुमति प्रदान की है। पिछले वर्ष जहां गौला नदी क्षेत्र के सभी गेटों के लिए सामुहिक रूप से निकासी की मात्रा निर्धारित की थी, वहीं इस वर्ष वाहन स्वामियों की मांग और क्षेत्रीय परिस्थितियों को देखते हुए विभाग ने गेटवार अलग-अलग निकासी सीमा तय की है।
इस मामले में गौला खनन मजदूर उत्थान समिति ने खनन विभाग से पत्राचार किया था। इसके बाद खनन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सबसे अधिक निकासी मात्रा 7.50 लाख घन मीटर गोरापड़ाव निकासी गेट में स्वीकृत की है। जबकि सबसे कम शांतिपुरी
निकासी गेट में 2.10 लाख घन मीटर तय की गेटवार निकासी सीमा तय करने का उद्देश्य गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार संतुलित खनन व्यवस्था और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। अब प्रत्येक गेट से निर्धारित मात्रा के अनुसार ही उपखनिज की निकासी होगी। इसकी आनलाइन मानिटरिंग विभागीय पोर्टल के माध्यम से की जाएगी।

To Top