लालकुआं। नगर पंचायत चुनाव का मुकाबला अब बहुत ही दिलचस्प होता जा रहा है, अध्यक्ष पद पर भाजपा से बगावत कर निर्दलीय ताल ठोकने वाले प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह लोटनी के पक्ष में लालकुआं नगर पंचायत के सबसे पहले दो बार अध्यक्ष बने कैलाश चंद्र पंत समर्थन में आ गए हैं, उनके सुरेंद्र सिंह लोटनी के समर्थन में आ जाने से यह मुकाबला अत्यंत रोचक हो गया है।
आगामी 23 जनवरी को होने वाले नगर पंचायत चुनाव से पूर्व प्रचार अभियान तेजी के साथ लालकुआं में चल रहा है, नगर में फिलहाल त्रिकोणीय संघर्ष होने के आसार नजर आ रहे हैं, इसी क्रम में आज अपना जनसंपर्क अभियान चला रहे निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह लोटनी के पक्ष में नगर पंचायत के सबसे पहले अध्यक्ष बने कैलाश चंद्र पंत खुलकर समर्थन में आ गए, उन्होंने लोटनी के पक्ष में घर-घर जाकर प्रचार किया, तथा उन्हें विजई बनाने की क्षेत्र वासियों से अपील की, इस मौके पर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह लोटनी ने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना वोट दिया तो वह नगर पंचायत क्षेत्र का चौमुखी विकास करने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि नगर में घरेलू गैस की होम डिलीवरी को वास्तविक रूप से घर तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्था सख्ती से लागू की जाएगी, साथ ही नगर में खाली पड़ी सरकारी जमीनों का उपयोग बस अड्डा सहित अन्य कई विकास कार्यों में किया जाएगा। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह लोटनी एवं उनके समर्थकों ने वार्ड नंबर 6 सहित कई वार्डों में चुनाव प्रचार किया।
लालकुआं में इस निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में आये दो बार चेयरमैन रहे यह दिग्गज……………….. किया ऐलान- यदि अध्यक्ष बना तो खाली पड़ी सरकारी भूमि में होंगे विकास के कार्य…………………………..
By
Posted on