उत्तराखण्ड

लंबे समय से लालकुआं पुलिस के लिए सिर दर्द बने इस शातिर युवक को भारी मात्रा में स्मैक साथ पुलिस ने दबोचा ………………….

लालकुआं पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

चोरगलिया पुलिस ने अवैध शराब की बरामद

 *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल* द्वारा *"ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025"* के अंतर्गत *युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य* से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में श्री डी0सी0फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 12.15 ग्राम स्मैक एवम श्री भुवन सिंह राणा थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में 49 पाउच अवैध शराब बरामद की है।

 दिनांक 08-09-24 को शहीद स्मारक से आगे डीपू नं0 1 लालकुआं क्षेत्रान्तर्गत गश्त के दौरान डीपू नंबर 1 लालकुआं के पास स्कूल के मैदान से *सोहेल खान उर्फ वसूली पुत्र शौकत खान* निवासी हाथीखाना लालकुआं नैनीताल को *12.15 ग्राम अवैध स्मैक  के गिरफ्तार* कर उसके विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में 8/21 NDPS Act में अभियोग पंजिकृत किया गया।

गिरफ्तारी टीम –
1- उ0नि0 सोमेंद्र सिंह
2-कांस्टेबल चंद्रशेखर
3-कानि0 कमल बिष्ट

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भारी बरसात की आशंका को देखते हुए नैनीताल जनपद में स्कूल कॉलेज बंद रखने के आदेश..................

To Top