हल्द्वानी। कांग्रेस पार्टी में इन दिनों संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है, प्रत्येक जिलों में कांग्रेस पार्टी फिलहाल जिला अध्यक्ष का चुनाव करा रही है, जिसके तहत नैनीताल जनपद में भी जिला अध्यक्ष चुनाव को लेकर सरगर्मी जोरों पर है, यहां नैनीताल जिला कांग्रेस में अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता पदमपुर देवलिया ग्रामसभा के ग्राम प्रधान रमेश जोशी ने सोमवार को औपचारिक रूप से आवेदन दाखिल किया। लगातार दूसरी बार ग्राम प्रधान चुने गए एवं गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि उनका लक्ष्य कांग्रेस संगठन को मजबूत और सशक्त बनाना तथा ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाना है।
हल्द्वानी स्वराज आश्रम में रमेश जोशी ने अपनी दावेदारी का आवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश से पर्यवेक्षक के रूप में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान सांसद सुखदेव पांसे, विधायक ममता राकेश, पीसीसी सदस्य पुष्कर जैन और संदीप सहगल समेत उत्तराखंड के तमाम कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसियों को रमेश जोशी ने विश्वास दिलाया कि दायित्व मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सहयोग से वह संगठन को और अधिक मजबूत बनाएंगे।
