उत्तराखण्ड

मोटाहल्दू क्षेत्र के इस ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी दिलाकर लूटी वाहवाही…. देखें वीडियो…

लालकुआं। सिंचाई के लिए पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को भरपूर मात्रा में सिंचाई का पानी दिलाकर ग्राम प्रधान सब की प्रशंसा के पात्र बन गए हैं, अब किसानों को मिनट में सिंचाई का पानी खेत में उपलब्ध हो रहा है। यहां ग्राम प्रधान की कोशिश से किसानो को सिंचाई के लिए मिलेगा कम समय पर ज्यादा पानी। ग्राम सूपी भगवानपुर में वर्षों से नलकूप का पानी ट्यूबल से होते हुए सिंचाई विभाग के नाली द्वारा खेतों पर जाता था ।जिसमें किसान के खेत में पानी पहुंचने घंटे लग जाते थे । ग्राम प्रधान रमेश जोशी एवं नलकूप विभाग के सहयोग से जिला योजना में लगभग 6 लाख रुपए की लागत से लगभग 400 मी अंडरग्राउंड 8 इंची व्यास का पाइप डाल गया जिससे अब किसान के खेत में 1 घंटे में पहुंचने वाला पानी मात्र 5 मिनट में पहुंच जाता है ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान का एवं नलकूप विभाग का धन्यवाद अदा किया। धन्यवाद देने वालों में कृषक कांति वल्लभ कबड़वाल ,प्रकाश कबड़वाल ,गिरीश चंद्र कबडवाल ,राजू कवड़वाल, गौरव कबड़वाल ,सौरभ कबड़वाल ,मदन शर्मा, अशोक कांडपाल, विमल काण्डपाल, हीरा कबडवाल, सुरेश कबडवाल सहित दर्जनों किसान थे।

To Top