उत्तराखण्ड

हल्दूचौड़ क्षेत्र से जीत की हैट्रिक लगाई इस ग्राम प्रधान ने………. लगा बधाइयों का तांता……..

लालकुआं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनता जिसे सिर आंखों पर बिठा ले उसे कोई नहीं हरा सकता है, इस पंचायत चुनाव में कई प्रत्याशी तो पहली बार जीत का स्वाद चख रहे हैं, जबकि कई प्रत्याशियों ने इस बार जीत की हैट्रिक लगाई है, ऐसी ही ग्राम प्रधान दुम्काबंगर बच्ची धर्मा की रुक्मणी नेगी है, जिन्हें जनता ने तीसरी बार प्रधान का चुनाव जिताया, जबकि सबसे पहले उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में राजनीति में पदार्पण किया था।
दुम्काबंगर बच्ची धर्मा ग्रामसभा से निवर्तमान ग्राम प्रधान रुक्मणी नेगी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी शोभा जोशी को हराकर शानदार जीत हासिल की। रुक्मणी को 891 और उनकी प्रतिद्वंद्वी शोभा जोशी को 808 मत प्राप्त हुए। इसी के साथ रुक्मणी ने ग्राम प्रधानी की हैट्रिक पूरी करते हुए जनता का आभार व्यक्त किया, उनकी जीत से क्षेत्र में हर्ष की लहर फैली हुई है।

To Top