उत्तराखण्ड

लालकुआं दुग्ध संघ में पैथोलॉजी लैब खोलने की मांग को लेकर बिंदुखत्तावासियों ने दुग्ध मंत्री के समक्ष कर दिया यह काम…..

लालकुआं। लालकुआं में पैथोलॉजी लैब स्थापित करने की मांग को लेकर भाजपा बिंदुखत्ता मंडल के कार्यकर्ताओं ने दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मंत्री बहुगुणा ने कहा कि बिंदुखत्ता समेत जनपद के दुग्ध उत्पादकों की तमाम समस्याओं का त्वरित गति से समाधान कराया जाएगा।


दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा को ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा बिंदुखत्ता मंडल के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि लालकुआं में नैनीताल दुग्ध संघ का बृहद हब है, दुग्ध संघ की लालकुआं स्थित भूमि में उच्च स्तरीय पैथोलॉजी लैब का निर्माण कराया जाए, ताकि जनपद के दुग्ध उत्पादकों को अपने पशुओं के लिए उधम सिंह नगर की प्रयोगशाला में न जाना पड़े। क्योंकि यहां के दुग्ध उत्पादकों को उधम सिंह नगर जाना पड़ता है, दूर होने के कारण अधिकांश दुग्ध उत्पादक वहां तक नहीं पहुंच पाते हैं, जिससे असमय पशुओं की मृत्यु हो जाती है, तथा दुग्ध व्यवसाय में भी काफी असर पड़ रहा है। इसके अलावा उन्होंने मांग की कि क्षेत्र में लंबे समय से नाबार्ड की कोई भी योजना संचालित नहीं हो रही है, जिसे अभिलंब इस क्षेत्र में संचालित करने की अनुमति प्रदान की जाए। इस अवसर पर दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि वह क्षेत्र के पशुपालकों की विभिन्न समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करवाएंगे। तथा नैनीताल दुग्ध संघ को श्वेत क्रांति के क्षेत्र में और अधिक बढ़ावा देने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट और नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने भी उक्त समस्याओं को जल्द पूरा करने की दुग्ध विकास मंत्री से मांग की। ज्ञापन देने वालों में मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी के साथ साथ कमल मिश्रा, दीवान भाकुनी, धर्मेंद्र कोरंगा, दीपक सुयाल और भूपेंद्र पाठक सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
फोटो परिचय- लालकुआं दुग्ध संघ में पैथोलॉजी लैब स्थापित करने की मांग को लेकर दुग्ध विकास मंत्री को ज्ञापन सौंपते बिंदुखत्ता के भाजपाई

To Top