उत्तराखण्ड

जनपद नैनीताल की इस युवा महिला दुग्ध उत्पादक को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में उत्तराखंड प्रदेश में दूसरा एवं नैनीताल जनपद में पहला स्थान प्राप्त करने पर मिली इतनी भारी-भरकम पुरस्कार राशि……….. पढ़ें विस्तृत खबर…………..



लालकुआं। नैनीताल जनपद से जिला एवं प्रदेश में सबसे अधिक दुग्ध उत्पादन करने वाली तीन महिला दुग्ध उत्पादक सदस्यो को यूसीडीएफ के प्रशासक एवं नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा और जिला पंचायत अध्यक्षा बेला तोलिया समेत तमाम गणमान्य लोगों ने पुरस्कृत किया, वही उनके द्वारा श्वेत क्रांति के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना भी की। दुग्ध महिला प्रोत्साहन कार्यक्रम अंतर्गत जनपद स्तर पर हिमानी बिष्ट को प्रथम पुरस्कर में 10 हजार, दीपा बिष्ट को द्वितीय 07 हजार व पुष्पा बिष्ट को 05 हजार  व राज्य स्तर पर भी जनपद की ही हिमानी बिष्ट को द्वितीय स्थान हासिल करने पर 25 हजार, दीपा बिष्ट को द्वितीय 10 हजार की राशि के चैक प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रदेश में दूसरा एवं जनपद नैनीताल में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हिमानी बिष्ट को कुल ₹35000 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई जो कि दुग्ध उत्पादक मातृशक्ति के लिए एक चुनौती एवं प्रेरणादायक है।

To Top