उत्तराखण्ड

हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डे पर खड़ी युवती से इस युवक ने सरेआम कर दी छेड़छाड़…. मुकदमा दर्ज….

हल्द्वानी। शहर का उत्तराखंड परिवहन निगम का बस अड्डा मनचलों का गढ़ बनता जा रहा है, यहां छेड़छाड़ एवं छीटाकशी के मामले सामने आते जा रहे हैं, ऐसा ही एक मामला छेड़छाड़ का यहां आया तो लोगों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा ने लालकुआं के इन दो वरिष्ठ नेताओं को सौंपी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी......

यहां रोडवेज बस अड्डे पर एक युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। तहरीर में युवती ने कहा है कि वह चाय के स्टॉल के पास किसी का इंतजार कर रही थी। उसे देखकर आमिर नाम का युवक उसके पास आ गया। उसने कमेंट करते हुए छेड़खानी की। युवती ने 112 नंबर कॉल करके पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। युवती की तहरीर के बाद पुलिस ने मुदकमा दर्ज कर लिया है। युवती मूल रूप से राजस्थान की निवासी है। यहां वह किसी काम से आई थी।

To Top