उत्तराखण्ड

काठगोदाम रेलवे स्टेशन में टिकट चेक कर रही महिला टीटी से इस युवक ने की अभद्रता……………… जीआरपी पुलिस ने उठाया यह कदम………………….

हल्द्वानी। काठगोदाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में एक युवक ने टिकट चेक कर रही महिला टीटी से अभद्रता और गालीगलौच करने का मामला सामने आया है। जीआरपी ने आरोपित युवक को पकड़कर शांतिभंग करने के मामले में चालान कर दिया। मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के बाद उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि उत्तराखंड के इस लाल ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी फतह कर किया देश का नाम रोशन.....................

घटना शाम की है। जीआरपी थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि टिकट परीक्षक नीलम ने प्लेटफार्म पर घूम रहे एक युवक को पकड़ा। टिकट मांगने पर आरोपित युवक प्लेटफार्म टिकट नहीं दिखा सका। उल्टा टीटी से अभद्रता करने लग गया। आरोप है कि युवक ने टीटी से गालीगलौच की। इस बीच हंगामा बढ़ने पर हेड कांस्टेबल रतन सिंह और नरेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए और आरोपित युवक को पकड़ लिया गया। पूछताछ ‘में युवक ने अपना नाम नरीमन तिराहा निवासी समीर बताया। बाद में युवक का शांतिभंग की धारा में चालान कर सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया।

To Top