लालकुआं। लालकुआं पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को 66 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ बिन्दुखत्ता क्षेत्र में घर-घर शराब पहुंचाने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक बिष्ट के नेतृत्व में कोतवाली लालकुआं पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शराब तस्कर भीमराम पुत्र माधो राम को तिवारी नगर प्रथम बिंदुखत्ता को घर-घर जाकर अवैध रूप से कच्ची शराब की बिक्री करने के आरोप में 66 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल पूरन सिंह, कांस्टेबल तरुण मेहता, कांस्टेबल गुरमेज सिंह मौजूद रहे।
फोटो परिचय- आरोपी शराब तस्कर के साथ पुलिस टीम
