उत्तराखण्ड

काठगोदाम-लालकुआं के बीच रेलवे ट्रैक पर यह युवक सुन रहा था ‘किरीश’ का गाना… लोको पायलट को करना पड़ा यह काम…

हल्द्वानी। रेलवे ट्रैक पर हेडफोन लगाकर ‘किरीश का गाना सुनेगा’ रील देख रहे एक युवक के लगातार बीचों-बीच पटरियों में चलने के चलते देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस रेलगाड़ी के लोको पायलट को ट्रेन रोकनी पड़ी, इससे पूर्व लोको पायलट लगातार हार्न बजा रहा था जबकि उक्त युवक हरि देखने में इतना मदमस्त था कि उसे ट्रेन के सामने आने की भनक भी नहीं लग सकी यदि चालक दरिया दिल्ली दिखाते हुए ट्रेन नहीं रुकता तो उक्त युवक का कचूमर निकल गया होता। आखिरकार इमरजेंसी ब्रेक लगाकर लोको पायलट ने ट्रेन रुकी तो आसपास खड़े लोगों ने राहत की सांस ली।
उक्त घटना आज सुबह करीब सवा सात बजे काठगोदाम स्टेशन से पहले शीशमहल क्षेत्र के पास की है। देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस (14120) हल्द्वानी से अपने अंतिम स्टेशन की ओर बढ़ रही थी। इसी दौरान लोको पायलट की नजर रेलवे
ट्रैक के बीचोंबीच चलते एक युवक पर पड़ी। युवक कानों में हेडफोन लगाए और मोबाइल पर नजर गड़ाए हुए ट्रैक पर चल रहा था। पायलट ने कई बार प्रेशर हार्न बजाया, लेकिन युवक पूरी तरह अनजान बना रहा। वह इतना मशगूल था कि ट्रेन के आने की आहट उसे महसूस नहीं हुई। ऐसे में लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया। ट्रेन युवक से कुछ कदम दूर रुकी। ट्रेन अचानक रुकने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन करीब तीन-चार मिनट तक ट्रैक पर खड़ी रही। बताया जा रहा है कि युवक के मोबाइल पर सोशल मीडिया पर वायरल ‘किरीश का गाना सुनेगा’ रील चल रही थी। पायलट नीचे उतरा और युवक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह मौके से भाग निकला। अज्ञात पर रेलवे एक्ट में केस दर्ज किया गया है।
इधर आरपीएफ काठगोदाम चौकी प्रभारी तरुण वर्मा ने बताया कि लोको पायलट की ओर से पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है। घटना के बाद आसपास युवक की तलाश की गई, लेकिन वह फरार हो चुका था।

To Top