लालकुआं। नगर के गौला रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर आज दोपहर बड़ी दुर्घटना होते टल गई, हालांकि सेंटिंग कर रही ट्रेन के नीचे मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई सौभाग्य से मोटरसाइकिल सवार बाल-बाल बच गया और मौके की नजाकत देखते हुए फरार हो गया। उक्त घटना के चलते करीब 45 मिनट से अधिक समय तक रेलवे फाटक बंद रहा । बाद में रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन के नीचे से
बमुश्किल मोटरसाइकिल के अवशेषों को निकाला तब जाकर राहगीरों ने राहत की सांस ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की प्रातः करीब पौने दस बजे रेलवे क्रॉसिंग बंद था तभी लालकुआं की ओर से आ रही मोटरसाइकिल में सवार युवक ने बंद रेलवे फाटक के नीचे से मोटरसाइकिल निकलने का प्रयास किया, जैसे ही वह एक बैरियर के नीचे से मोटरसाइकिल निकाल कर रेल पटरी पर कर रहा था तभी मोटरसाइकिल का टायर पटरी के बीच बने गड्ढे में फस गया, जिसे मोटरसाइकिल सवार ने निकालने का प्रयास कर ही रहा था कि इसी बीच रेलवे फाटक पर सेंटिंग कर रही मुरादाबाद लालकुआं पैसेंजर गाड़ी फाटक पर पहुंच गई और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर लगी जिसके बाद मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त होकर रेलगाड़ी के बीच में ही उसके अवशेष फस गए, तथा मोटरसाइकिल खींच रहा युवक इस दुर्घटना में बाल बाल बच गया, और मोटरसाइकिल सवार मौके की नजाकत देख फरार हो गया। उक्त पटना के चलते रेलवे फाटक करीब 45 मिनट से अधिक समय तक बंद रहा, बाद में रेलवे विभाग के तकनीकी अधिकारियों के पहुंचने पर ट्रेन व डब्बो के बीच फंसी मोटरसाइकिल संख्या संख्या यू के 04- 3408 को बमुश्किल निकाल कर आवाजाही शुरू करायी। इधर रेलवे पुलिस ने मोटरसाइकिल जप्त कर अज्ञात मोटरसाईकिल स्वामी के खिलाफ विभागीय नियमों के तहत मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है,
इधर नगर के व्यापारियों ने रेल प्रशासन पर बाढ़ के दौरान पटरियों के बीच क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण न किए जाने पर नाराजगी व्यक्ति की है, और कहा कि आज की घटना विभागीय अधिकारियों की लापरवाही की देन है।