लालकुआं। पुलिस चौकी हल्दुचौड़ की पुलिस टीम द्वारा जिलाबदर का उल्लघन करने वाले गुण्डा 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
संक्षिप्त विवरण:-
*श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल महोदय* के द्वारा जनपद नैनीताल मे लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियो को थाना क्षेत्र में लागू आदर्श आचार सहिंता के दृष्टिगत अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने तथा थाना क्षेत्र में अपराधियो व गुण्डा व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में *श्री प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, में श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में श्री दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं* के नेतृत्व में आपराधिक व गुण्डा व्यक्तियो के विरुद्ध अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में *उ0नि0 गौरव जोशी प्रभारी चौकी हल्दूचौड द्वारा मय हमराह कर्मगण कानि0 गुरमेज सिंह ,कानि0 अनिल शर्मा के थाना क्षेत्र से माननीय न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल के आदेश के क्रम में माह जनवरी 2024 में 6 माह के लिये जिलाबदर किये गये जीवन सिंह बिष्ट उर्फ जाँनी पुत्र सुरेन्द्र सिंह बिष्ट निवासी- पाटलीपुर मोटाहल्दू थाना- लालकुआं जिला- नैनीताल उम्र 35 वर्ष को जिलाबदर का उल्लघन कर निर्धारित समय सीमा से पूर्व थाना क्षेत्र में बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति प्राप्त किये बिना आने पर आज दिनांक 17/3/24 को मोटाहल्दू रिलाईन्स पैट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध थाना लालकुआं में धारा 3/10 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।*
*गिरफ्तारी टीम*
उ0नि0 गौरव जोशी प्रभारी चौकी हल्दूचौड
कानि0 गुरमेज सिंह
कानि0 अनिल शर्मा*