उत्तराखण्ड

लालकुआं में हजारों खनन व्यवसाईयों, वाहन स्वामियों और गौला मजदूरों ने किया भारी प्रदर्शन…… नगर की व्यवस्था चरमराई……. देखें महा जुलूस का वीडियो…….

लालकुआं। 2 रुपये भाड़ा कम करने के विरोध में खनन व्यवसाईयों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के क्रम में आज हजारों खनन व्यवसाईयों ने गौला मजदूर और वाहन चालकों के साथ लालकुआं नगर में भारी प्रदर्शन किया, लगभग 5000 से अधिक प्रदर्शनकारियों की संख्या के चलते पूरा प्रशासन हलकान हो गया, और नगर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई, प्रदर्शनकारी लालकुआं फ्लाईओवर से होते हुए पूरे नगर में घूमें और कोतवाली में तहरीर देते हुए तहसील प्रांगण में पहुंच गए, इस दौरान प्रदर्शनकारियों का आक्रोश चरम पर था।

To Top