उत्तराखण्ड

प्रधानमंत्री मोदी को अपने बीच पाकर गदगद हुए हजारों लोग, उत्साहित क्षेत्रवासियों ने मोदी मोदी के नारे लगाए। हजारों करोड़ की योजनाओं से उत्तराखंड को सवारने का लिया संकल्प

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हलद्वानी रैली में भारी संख्या में पहुंचे लोगों में भारी उत्साह देखा गया है। भीड़ इतनी थी कि लोगों को रैली स्थल तक पहुचने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा । कई जगह पुलिस ने गहन चेकिंग की है । लोगों की तलाशी ली गई है मोबाइल के अलावा लोग सभा स्थल में कुछ भी नहीं ले जा सके।
Omicron के खतरे के बीच हलद्वानी में पीएम मोदी की रैली में भारी भीड़ जुटी। चप्पे चप्पे पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रैली स्थल एम बी कालेज मैदान में पहुचने तक कई स्तर की सुरक्षा चेकिंग के बाद लोग कार्यक्रम स्थल तक पहुँचे ।
रैली में पहुच रहे लोगों में अधिकतर बिना मास्क और जिन्होंने मास्क पहना भी था वह नाक से नीचे लगाया हुआ था । भले ही पीएम के मन की बात में ओमिक्रोन को लेकर चिंता जताई जा रही हो लेकिन उनकी रैली में पहुची भीड़ ने उनकी चिंता की कोई परवाह नहीं की।

यह भी पढ़ें 👉  बीएमडब्ल्यू और ऑडी कार से हाईवे में खतरनाक करतब दिखा रहे थे हल्द्वानी के यह रईसजादे............. हुआ वीडियो वायरल ............पुलिस ने की यह कार्रवाई......... देखें वीडियो.............

एक बजकर 43 मिनेट पर पहुचे पीएम ।

मंच पर पहुचते ही सीएम धामी ने पीएम का स्वागत किया। जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी मंच में पहुंचे हजारों की संख्या में मौजूद भीड़ ने मोदी मोदी के नारे और जयघोष करना शुरू कर दिया। जिससे स्वयं प्रधानमंत्री और मंच पर बैठे अन्य नेतागण भी गदगद दिखाई दिए। अपने उद्बोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के लगभग सभी पहलुओं को बारीकी से चुना और राज्य की धार्मिक सांस्कृतिक एवं पर्यटन पहचान को बनाए रखने के लिए तमाम उद्गार व्यक्त किए। इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर जमकर प्रहार किया तथा सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ भाजपा को ही जनता का सच्चा हितैषी बताया। 17000 करोड से अधिक योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पूरी तरह पारंपरिक कुमाऊनी वेशभूषा में नजर आए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस ने पकड़े कुख्यात वाहन चोर............ इन जगहों से चुराई एक दर्जन मोटरसाइकिलें यहां के निवासी निकले पकड़े गए बदमाश...............

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां कुमाऊनी में अपने भाषण की शुरुवात की तो वही शुरूवात में ही हल्द्वानी शहर को 2 हजार करोड़ की सौगात दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम आये है तो हल्द्वानी के लिए सौगात भी लाये है। पीएम मोदी ने कहा कि शहर में सड़के, इंफ्रास्ट्रक्चर, पेयजल, स्ट्रीट लाइट , सीवरेज और हल्द्वानी के नए रूप के लिए 2000 करोड़ की सौगात मिलेगी।

To Top