उत्तराखण्ड

लालकुआं में आयोजित भव्य फागोत्सव कार्यक्रम में दिल्ली और इन महानगरों से आए सिंगरों की संगीतमय धुनों में खूब थिरके हजारों लोग………… देखें वीडियो……..

लालकुआं। श्री श्याम कृपा परिवार द्वारा होली पर्व के आगमन पर आयोजित भव्य फागोत्सव कार्यक्रम में
दिल्ली और रुद्रपुर से आए धार्मिक कलाकारों ने सजाए गए श्री श्याम दरबार में होली पर्व को लेकर विभिन्न धार्मिक भजनों को सुनाकर क्षेत्रवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान श्री खाटू श्याम की सुंदर झांकी में गुलाल अबीर व फूलों की होली समेत विभिन्न धार्मिक गीतों ने क्षेत्रवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तथा भब्य रंगीलो फागोत्सव के दौरान क्षेत्रवासियों ने धार्मिक गीतों पर जमकर नृत्य किया।
भजन संध्या में रुद्रपुर से आये शुभम सक्सेना ने सर्वप्रथम गणेश वंदना और सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने प्रभु श्याम बाबा के एक दर्जन धार्मिक गीतों की प्रस्तुति देकर क्षेत्रवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया, उन्होंने ‘मेरा भोला है भंडारी, आओ गणपति महाराज, कीजों केसरी के लाल, हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे, बांके बिहारी की देखो लटापटा, आज ब्रज में होली रे रसिया, कीर्तन की है रात बाबा आज ठाणे आनो हैं, समेत एक दर्जन गीत गाकर क्षेत्रवासियों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
इसके बाद आयी दिल्ली की ट्विंकल शर्मा ने मेरी लाज रखना, राम राम रटियों रे प्रभु मन बसियो रे, आएगा आएगा आएगा लीले चढ़ सांवरा आएगा, इतिहास बना दूंगा, पकड़ लो हाथ बनवारी और तू है दाता मैं हूं भिखारी, भजन गाकर क्षेत्र वासियों को ओतप्रोत कर दिया।
इसके बाद अंतिम गायक कलाकार के रूप में आए दिल्ली के भजन प्रवाहक राहुल सांवरा ने सबसे अधिक प्रभावित किया, राहुल ने खाटू वाला वह लीले घोड़े वाला, खाटू वाले श्याम तेरा सच्चा दरबार है, आयों सांवलियों सरकार लीले पे चढ़ के, दे दे सांवरे मंदिर का कोना, बांह पकड़ ले सांवरा, ले निशान हाथों माई चलो, एक माही वाला फागुन, न्याय श्याम का, जो दास है, दीनानाथ मेरी बात और जुल्म कर डालो सहित विभिन्न भजनों को गाकर सुबह तड़के तक शमां बनाए रखा।
कार्यक्रम के समापन पर महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। 6 घंटे तक चले उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों ने अबीर, गुलाल और फूलों की जमकर होली खेली। फागोत्सव कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ नगर पंचायत लालकुआं के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने किया। इस अवसर पर श्री श्याम कृपा परिवार की कार्यकारिणी के राहुल मित्तल, पंकज गुप्ता, ऋतुल शर्मा, अनिल पाल, राहुल सिंह, मोहन पाल, कार्तिक जोशी शशि अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, धन सिंह बिष्ट, हेमंत पांडे सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
फोटो परिचय- फागोत्सव कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के समक्ष अपनी प्रस्तुति देते कलाकार।

To Top