उत्तराखण्ड

मोटाहल्दू से गौला नदी नहाने गए दो बच्चों की मौत के तीन दिन बाद भी पूरे गांव में मातम………

लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र मोटाहल्दु के ग्राम बकुलिया गांव के निवासी दो बच्चे गौला नदी में नहाने के दौरान नदी में डूबने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई बच्चों की मौत की खबर से परिवार के सामने तो दुखों का पहाड़ टूट ही पड़ा, परंतु दोनों बच्चों की मौत के 3 दिन बाद भी पूरे गांव के लोग बच्चों के बारे में बातें करके रो पढ़ते हैं, कल तक जो बच्चे सबके सामने खेलने और खूब मस्ती करते थे आज उनकी मौत की खबर से पूरा गांव सदमे में है।
मोटाहल्दू के ग्राम बकुलिया निवासी अंकित भौर्याल पुत्र दीवान सिंह भौर्याल उम्र 15 वर्ष व कृष दानू पुत्र दरबान सिंह दानू उम्र 15 वर्ष चार दिन पूर्व शाम के समय घर से नहाने के लिए गौला नदी की ओर को निकले, जब देर शाम वापस नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई, इसके बाद आसपास के ग्रामीण व निवर्तमान ग्राम प्रधान विपिन चंद्र जोशी समेत क्षेत्र वासियों ने उनकी ढूंढ खोज शुरू की, पूरी रात ढूंढने के बावजूद उनका कहीं कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद प्रातः से पुनः ढूंढ खोज का अभियान चलाया तो प्रातः के समय गौला नदी के किनारे दोनों के कपड़े मिल गए, जिससे बच्चों के नदी में डूबने का शक गहरा गया, इसके बाद गांव के ही गोताखोरों को बुलाया गया और नदी में पहले एक बच्चे का शव मिला उसके बाद दूसरे बच्चे का भी शव बरामद हो गया, एक साथ दोनों बच्चों की डूबने से हुई मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई। साथ ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों के अनुसार अंकित कक्षा 9 एवं क्रश कक्षा 10 का छात्र था, यह दोनों मोटाहल्दु के एक निजी विद्यालय में पढ़ रहे थे।
अंकित को बचाने के चक्कर में गई कृष की जान

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल की बहन का निधन……. परिवार में मचा कोहराम…….. कल प्रातः हल्दूचौड़ से निकलेगी शव यात्रा……

लालकुआं। मोतीनगर- गोरापड़ाव के बीच स्थित कर्नल फॉर्म में खेलने गए चार दोस्तों में से गर्मी से लतपत होने पर दो दोस्त अंकित और कृष नहाने के लिए गौला नदी में चले गए, नहाने के दौरान डूबने से दोनों की मौत हो गई, हाथीखाल के वरिष्ठ समाजसेवी गणेश दत्त भट्ट का कहना है कि जिस स्थान में बच्चे डूबे हैं, वहां गौला मजदूर गाड़ियां भरते हैं, तथा वहां पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, गड्ढ़ों में पानी भरने के चलते बच्चों को संभवतः उनकी गहराई का अंदाजा नहीं लग सका होगा, जिसके चलते डूबने से उनकी मौत हो गई, वहीं लालकुआं कोतवाल दिनेश फर्त्याल का कहना था कि संभवतः अंकित और कृष नहा चुके होंगे, कृष बाहर आकर पेंट पहन चुका होगा, इसी बीच अंकित नदी में डूबने लगा तो कृष् ने वैसे ही उसे बचाने के लिए नदी में कूद मार दी, और अंकित को बचाने के दौरान वह खुद को भी नहीं संभाल सका, जिससे दोनों की मौत हो गई।

To Top