उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में स्पा सेंटर चलाने वाले युवती समेत तीन लोगों पर दुकान मालिक ने लगाया एक करोड़ से अधिक रूपए हड़पने का आरोप….. मुकदमा दर्ज…….

हल्द्वानी। शहर क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने दुकान किराए पर लेने वाले पिता-पुत्री व दामाद पर एक करोड़ से अधिक रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने तीनों के विरुद्ध धोखाधड़ी की धारा में प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी है।

फ्रेंड्स कालोनी दो नहरिया मल्ली बमौरी भोटियापड़ाव निवासी शेर सिंह रावत ने पुलिस को बताया कि भुवन चंद्र पंचोली, भुवन की बेटी पूजा उपाध्याय व पूजा के पति प्रकाश उपाध्याय ने उनके साथ एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी है। तीनों लोगों ने वर्ष 2018 में उनका भवन 25 हजार रुपए महीने किराए पर लिया था। भवन में तीनों ने एंजलिक यूनीसेक्स सैलून एंड स्पा खोला। आरोप है कि उन्हें समय पर किराया नहीं दिया गया। इसके बाद वह नया कारोबार करने के नाम पर उधार पैसे मांगने लगे। शेर सिंह का कहना है कि उन्होंने उधार लेकर तीनों को 30 लाख रुपए दे दिए। इसके बाद प्रकाश ने उन्हें ट्रैवल एजेंसी खोलने की सलाह दी। एजेंसी के लिए उन्होंने फिर लोगों से उधार लिया और प्रकाश को दिया। शेर सिंह का कहना है कि उन्होंने घर का सोना बेचा और बेटी व अपने नाम से बैंक से लोन लिया। वह करीब डेढ़ करोड़ प्रकाश को दे चुके थे। वर्ष 2022 में वह भोटियापड़ाव पुलिस के पास पहुंचने पर समझौता हो गया। प्रकाश के ससुर ने इसकी गारंटी ली। साढ़े पांच लाख का चेक दिया, जो बाउंस हो गया। कोर्ट केस चला तो आरोपितों ने फिर समझौता कर लिया। अब फिर से मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

To Top