उत्तराखण्ड

हल्द्वानी शहर में सोने की चेन बेच रही तीन किशोरियों से पुलिस ने पूछताछ की तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा………

हल्द्वानी। हरियाणा से भाग कर आई तीन किशोरियों को ढूंढने के लिए हरियाणा पुलिस कई दिन से परेशान थी, तथा कई प्रदेशों में चक्कर लगा रही थी यहां हल्द्वानी शहर में सोने की चेन बेच रही किशोरियों को पकड़ कर जब पुलिस ने पूछताछ की तो किशोरियों के घर से भागने का पता चला, जिसके बाद उनकी सकुसल बरामद की परिजनों ने की है।

हरियाणा से घर छोड़कर आई थीं नाबालिग बालिकाएँ, मुखानी पुलिस ने किया परिजनों के सकुशल सुपुर्द

दिनांक 24.08.2025 को शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान *सेन्ट्रल तिराहे पर तैनात होमगार्ड द्वारा सूचना* दी गई कि *03 संदिग्ध बालिकाएं सोने की चेन बेचने की कोशिश कर रही हैं, उन्हें कुछ लोगों ने पकड़ा है।*
 इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुँचे और तीनों बालिकाओं को सुरक्षा की दृष्टि से संरक्षण में लेकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना मुखानी लाया गया।

बालिकाएँ निवासी गुड़गांव हरियाणा, क्रमशः उम्र 16 व 17 वर्ष से परिजनों का पता पूछने पर परिजनों की जानकारी बताई गई। बताया कि घर से नाराज होकर वो घूमने आ गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  लाल कुआं क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी करने वाले वाहन चालक को पीटा………..

परिजनों को सूचित करने पर बताया कि उनकी गुमशुदगी दर्ज की गई है, जिस पर हरियाणा पुलिस को अवगत कराया गया। तो पाया कि इनकी गुमशुदगी थाना सेक्टर-5 गुरुग्राम, हरियाणा में मुकदमा FIR नंबर 273/25 धारा 137(2) BNS बनाम अज्ञात में पंजीकृत है।

आज पुलिस द्वारा तीनों बालिकाओं के परिजन एवं हरियाणा पुलिस टीम थाना मुखानी पहुँची और *आवश्यक कार्यवाही के बाद तीनों बालिकाओं को सकुशल उनके सुपुर्द* किया गया। *परिजनों द्वारा अपनी बालिकाओं के सकुशल बरामद होने पर नैनीताल पुलिस का धन्यवाद किया गया।*

पुलिस टीम-

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पंचायत चुनाव में दहशत फैलाने वाले इन 16 दहशतगर्दो के खिलाफ पुलिस ने की गैंगस्टर की कार्रवाई........ बदमाशों में लालकुआं, हल्द्वानी और रामनगर के यह युवक शामिल.......

1- उ0नि0 रजनी आर्या मुखानी
2- कानि0 बलवन्त सिंह
3- कानि0 सुरेश देवाडी
4- कानि0 गणेश गिरी

Ad Ad
To Top