उत्तराखण्ड

लालकुआं और हल्दूचौड़ के तीन युवा बेच रहे थे कच्ची शराब…………. 205 पाउच के साथ किया अरेस्ट……………. हजारों रुपए का दाव लगाकर नगर में चला रहा था यह युवक सट्टे का कारोबार………………

लालकुआं पुलिस ने नव वर्ष 2025 के आगमन के दौरान चलाए गए सघन चैकिंग में 03 शराब तस्करों तथा 01 व्यक्ति को सट्टे की खाई बाड़ी करते किया गिरफ्तार

अलग-अलग स्थान से कुल 205 पाउच कच्ची शराब खाम के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार

 *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल* द्वारा *"ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025"* के अंतर्गत *युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य* से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में *श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी* के दिशा निर्देशन,  *श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं* के पर्यवेक्षण में *श्री दिनेश फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं* के कुशल नेतृत्व में थाना लालकुआं पुलिस द्वारा क्षेत्र में नव वर्ष 2025 आगमन के दौरान अवैध शराब के विरुद्ध चलाये अभियान के तहत  दिनांक 01/01/25  को पुलिस टीम द्वारा वार्ड नंबर 01 *अंबेडकर नगर लालकुआं से अभियुक्त संजीव पुत्र बिंद्रा प्रसाद* हाल निवासी प्रेम का ढाबा अवंतिका पुल के पास लालकुआं को एक प्लास्टिक के *कट्टे में 61 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम* तथा  *अभियुक्त शेर सिंह पुत्र भोला सिंह* निवासी बजरी कंपनी थाना लालकुआं को 25 एकड़ झोपड़पट्टी के सामने जंगल से *96 पाउच कच्ची शराब* के तथा *अभियुक्त भोपाल साहब पुत्र लाल सिंह* निवासी जयपुर बीसा मोटाहल्दु लालकुआं नैनीताल को तेल डीपो चौराहे के पास से *48 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के गिरफ्तार* किया गया। उक्ति सभी के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा  60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।

गिरफ्तारी टीम –
1-अपर उप निरीक्षक कैलाश चंद्र
2-अ0उ0नि0 प्रेम बल्लभ जोशी 3- कांस्टेबल तरुण मेहता
4- कांस्टेबल आनंदपुरी
5-कानि0 दिलीप कुमार
6-कांस्टेबल प्रहलाद सिंह
7-कांस्टेबल अनिल शर्मा
8-कांस्टेबल मनीष कुमार

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में भाजपा ने दिया 19 साल के इस युवक को पार्षद का टिकट………………… खूब हो रही किरकिरी………………

लालकुआं पुलिस ने सट्टे की खाई बाड़ी करते 01 व्यक्ति को सट्टा पर्ची मय नगदी के किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा “जनपद में अवैध रूप से सट्टा/जुआ खेलने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारीयों को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव में दावे आपत्तियों के बीच उधम सिंह नगर की इस निकाय में एक और कांग्रेसी प्रत्याशी का नामांकन हुआ निरस्त................... बनी भाजपा की निर्विरोध अध्यक्ष..................

श्री दिनेश फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत दिनांक 01/01/25 को लालकुआं क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग के दौरान प्राप्त सूचना के क्रम में अभि0 1-नत्थू शाह पुत्र सूर्य शाह निवासी भगवती मंदिर के पीछे इंदिरा नगर प्रथम लालकुआं नैनीताल को अवंतिका पुल प्रेम ढाबे के पास से अवैध रूप से सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए सट्टा पर्ची पेन तथा 2190 नगदी के गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम में अभियोग पंजिकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के सीईओ ने वर्ष 2024 की विदाई एवं नए साल के आगमन पर कही यह महत्वपूर्ण बात……………. देखें वीडियो………………

गिरफ्तारी टीम –
1- हेड कांस्टेबल पूरन सिंह रायपा
2-कानि0 प्रहलाद सिंह
3-कानि0 कमल बिष्ट
4-कानि0 जितेंद्र बिष्ट

To Top