उत्तराखण्ड

नशे की लत से छुटकारा पाने के लिए विधायक कैलाश गहतोड़ी ने छात्र-छात्राओं को सिखाएं टिप्स….

डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम पॉलिटेक्निक संस्थान टनकपुर के छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के नशे से बचाव हेतु किया गया जागरूकता कार्यक्रम

आज दिनांक 23.04.2022 को जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम पॉलिटेक्निक संस्थान टनकपुर में छात्र-छात्राओ को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों व ड्रग्स बचाव हेतु में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक श्री कैलाश चन्द्र गहतोड़ीविशिष्ट अतिथि के रूप में श्री नीलेश आनन्द भरणे पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा शिरकत की गयी ।

सर्वप्रथम उक्त कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के *नशे/ड्रग्स से होने वाले दुष्प्रभावों* व उनसे *बचाव* के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करने हेतु *जागरूकता विडियों दिखाकर व संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड-नाटक* कर छात्र-छात्राओं व उपस्थित *लोगो को नशे से बचाव* के सम्बन्ध में *जागरूक* किया गया।

*मुख्य अतिथि* महोदय द्वारा *जनपद चम्पावत पुलिस* का उक्त जागरूकता कार्यक्रम किये जाने हेतु पुलिस प्रशासन का धन्यवाद अदा करते हुए बताया गया कि इस प्रकार के *जागरूकता कार्यक्रम भविष्य* में भी किये जाने की *अपील* की गयी सभी छात्र-छात्राओं को बताया गया कि *नशे की एक छोटी सी लत मनुष्य के जीवन को बरबाद* कर देती है इसलिये नशे से सदैव दूर रहे तथा आगे बढ़कर अपने *माता-पिता का नाम रौशन* करने, नशे से बचाव के उपाय बताया गया । साथ ही यह भी बताया गया कि यदि कोई छात्र-छात्रा या उसके साथी किसी नशे की लत मे पड़ गये हो और वे नशे से बचने हुतु *रिहेबिलेशन सेन्टर* जाना चाहते है तो वे ऐसे लोगों को मदद करेगे।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि *श्री नीलेश आनन्द भरणे पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र नैनीताल* द्वारा छात्र-छात्राओ को जागरूक करते हुए हमेशा *नशे से दुर रहने,* नशे की विभिन्न स्टेजेस में मानव शरीर मे होने वाले प्रभावो, *सोशल ड्रिकिंग(शादी बारातों में किया जाने वाला नशा) से दूर* रहने, नशे की आदतों को रोकने हेतु समाज में *अच्छे लोगों को अपना आईडियल बनाने* व उनके मार्गों पर चलने, साथ ही लोगों को भी नशे से दूर रहने हेतु जागरूक करने व *गांव या किसी परिवार को गोद* लेकर नशे से बचाये जाने हेतु प्रयास किये जाने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान *छात्र-छात्राओं से नशे से बचाव या अन्य किसी भी सम्बन्ध में सुझाव/ विचार* पुछे गये । जिसमें *कुन्दन कुमार, मालिक पन्त, राहुल काण्डपाल, शुभ श्रीवास्तव कम्प्यूटर साइन्स प्रथम वर्ष* द्वारा नशे से बचाव* के सम्बन्ध में अपने-अपने विचार प्रकट किये गये। जिसका *पुलिस अधीक्षक महोदय* द्वारा मौके पर उनकी शंकाओं का समाधान किया गया तथा अपना *मोबाईल न0 9411112707 व पुलिस हेल्प लाईन न0 112*  के बारे में जागरूक करते हुए बताया गया कि नशे से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की सूचना उक्त न0 पर दे सकते है। 

अन्त में श्री अशोक अग्रवाल अध्यक्ष डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम पॉलिटेक्निक संस्थान द्वारा उक्त जागरूक कार्यक्रम हेतु पुलिस प्रशासन की सराहना करते हुए उपस्थित सभी लोगों को नशे से दूर रहने सम्बन्धी शपथ दिलायी गयी तथा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि महोदय को मोमेन्टों भेट कर उक्त संस्थान में इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु पुलिस प्रसाशन का आभार व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में खुला उप निबंधक कार्यालय.......... महीने में इतने दिन होगी रजिस्ट्री............

उक्त कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन श्री अभिनाश वर्मा क्षेत्राधिकारी टनकपुर द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्र में सर्वश्री विपिन कुमार नगर पालिका अध्ययक्ष टनकपुर, जितेन्द्र हुण्डा सामाजिक कार्यकर्ता,श्री विनोद भारद्वाज सुधार फाउन्डेशन टनकपुर व उनकी टीम, संस्थान प्रशासन का स्टाफ, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, पुलिस प्रशासन के अधिकारी /कर्मचारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पैरामिलिट्री कमांडो से मारपीट के बाद महिलाओं ने लालकुआं कोतवाली पहुंच कर डाली यह मांग............... पुलिस कर रही यह कार्रवाई...............

मीडिया सैल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय चम्पावत
दिनांक 23.04.2022

To Top