उत्तराखण्ड

आज लालकुआं में सजेगा बाला जी महाराज का भव्य दरबार …..

लालकुआं। नगर के अम्बेडकर पार्क में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आज भब्य बालाजी महाराज का भव्य दरबार सजेगा।
उक्त जानकारी देते हुए महंत लवी मुंजाल ने बताया कि आज हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर बाबा का विशाल दरबार शाम सात बजे शुरू होगा, उन्होंने श्रद्धालुओं से निवेदन किया कि बालाजी दरबार में अपनी हाजरी लगाए, इस मौके पर व्यवस्था बनाने वालों में संदीप पांडे, भुवन पांडे, हेमंत पांडे, भास्कर जोशी, योगेश उपाध्याय, अवि श्रीवास्तव, शुभम गायकवाड़, विवेक गर्ग, लव अग्रवाल, अजय शर्मा, राहुल खुराना, विशाल यादव और वीरू बिष्ट सहित कई बाबा के भक्त तैयारी में जुटे हुए हैं।

To Top