लालकुआं। नगर से सटी बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में व्याप्त डायरिया के आज 18 रोगी मिले हैं, उक्त रोग पर नियंत्रण करने के स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत द्वारा प्रयास तेज कर दिए गए हैं, आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी स्वयं खड़े होकर स्वच्छता अभियान तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में चलाए जा रहे स्वास्थ्य शिविर के आज दूसरे दिन डायरिया से संबंधित 18 रोगी चिन्हित किए गए, जिन्हें पर्याप्त दवाएं देने के साथ-साथ उन्हें उक्त रोग के प्रति जागरूक भी किया गया, शिविर में एसीएमओ डॉ कुमुद पंत, चिकित्साधिकारी डॉ लव पांडे, एपिडेमियोलॉजिस्ट नंदन कांडपाल और फार्मासिस्ट राहुल कुमार मौजूद थे।
इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने प्रातः डायरिया प्रभावित क्षेत्र में निरीक्षण करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि वह नगर पंचायत लालकुआं के साथ मिलकर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाएं, तथा कीटनाशक दवावों का छिड़काव करें, इसके बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नगर पंचायत लालकुआं के सहयोग से उक्त क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाने के साथ-साथ कीटनाशक दवावों का छिड़काव भी किया।
इधर हल्द्वानी के डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय एवं भोजीपुरा के राम मूर्ति चिकित्सालय में भर्ती डायरिया के लगभग दो दर्जन रोगियों की स्थिति में अब कुछ हद तक सुधार बताया जा रहा है, जबकि आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में चार रोगी डायरिया के भर्ती किए गए।
फोटो परिचय: डायरिया प्रभावित क्षेत्र में नगर पंचायत से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराते भाजपा कार्यकर्ता