उत्तराखण्ड

कल से नहीं होगा लालकुआं गौला निकासी गेट से खनन शुरू……… वाहन स्वामी और क्रेशर एसोसिएशन के बीच इस दिन होगी निर्णायक बैठक…………. इस दिन से खुलेंगे गौला निकासी गेट…………

स्टोन क्रेशरों से रेट निर्धारित करने की मांग को लेकर खनन व्यवसायियों का आंदोलन जारी, आज विधायक डॉ मोहन बिष्ट की मध्यक्षता में स्टोन क्रेशर संचालकों व खनन व्यवसायियों के बीच होगी निर्णायक बैठक

लालकुआं। स्टोन क्रेशरों के साथ रेट तय करने की मांग को लेकर मोटाहल्दू में चल रहे धरने के 85 वें दिन गौला खनन संघर्ष समिति ने तय किया कि जब तक स्टोन क्रेशर रेट निर्धारित नहीं करेंगे तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। समिति के संयोजक रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि लालकुआं गेट से जुड़े खनन व्यवसायियों का स्टोन क्रेशर संचालकों से रेट फाइनल हो चुका है, जिसमें नजदीक के क्रेशर में 33 और दूर के क्रेशर में 41 रुपये तय किया गया है, साथ ही यह भी तय किया कि लालकुआं खनन निकासी गेट होली के बाद खोला जाएगा। होली के बाद वाहन स्वामी अपनी सहमति के आधार पर उक्त स्टोन क्रेशरों में माल देने को तैयार है। उन्होंने बताया कि मोटाहल्दू समेत अन्य कई गेटो को लेकर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कल(आज) गौला खनन संघर्ष समिति की एक बैठक स्टोन क्रेशर स्वामियों तथा प्रशासन के मध्य होनी है। जिसमे स्टोन क्रेशर संचालकों और वाहन स्वामियों के बीच रेट तय होने की संभावना जताई जा रही है।
धरना देने वालों में संयोजक रमेश चंद जोशी, भगवान धामी, जीवन कबडवाल, जीवन बोरा, सुरेश चंद जोशी, नवीन पाठक, सावन पथनी, नवीन जोशी, लक्ष्मी पांडे, लक्ष्मीदत्त जोशी, नवल जोशी, गोकुल भट्ट, मदन उपाध्याय, राजू चौबे, गणेश बिरखानी, पप्पू सुनाल, गंगाधर पांडे, रमेश चंद्र जोशी, इंदर सिंह नयाल, कैलाश पांडे, मुकेश पाठक, संतोष पाठक, आनंद पाठक, भोपाल चौबे, वीरेंद्र दानू और मनोज बिष्ट सहित कई वाहन स्वामी मौजूद थे।
फोटो परिचय- धरना देते गौला खनन संघर्ष समिति के पदाधिकारी व खनन व्यवसाई

To Top