उत्तराखण्ड

लालकुआं में अतिक्रमण हटाने के अल्टीमेटम के बाद विधायक से मिले व्यापारी … मिला यह आश्वासन…

लालकुआं। वन विभाग द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में वर्षों से अपना कारोबार करने वाले 135 व्यापारियों को हटाने के अल्टीमेटम के बाद भारी संख्या में क्षेत्र वासियों के शिष्टमंडल ने क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट के आवास में जाकर उनसे न उजाड़े जाने की गुहार लगाई, जिस पर अधिकारियों से वार्ता करने के पश्चात विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने आश्वासन दिया कि ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र से व्यापारियों को नहीं उजाड़ा जाएगा।
क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट के आवास में पहुंचे व्यापारियों के शिष्ट मंडल ने कहा कि बरसों से ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में मोटर मिस्त्री एवं अन्य व्यवसाई कारोबार कर रहे हैं, परंतु अब वन विभाग उन्हें उजाड़ने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है, उन्होंने कहा कि यदि उक्त क्षेत्र से उन्हें उजाड़ा गया तो उनकी रोजी-रोटी समाप्त हो जाएगी, साथ ही सैकड़ो वाहन स्वामियों के समक्ष अपनी गाड़ी की मरम्मत करने की समस्या भी उत्पन्न हो जाएगी, इस पर क्षेत्रीय विधायक डॉ बिष्ट ने दूरभाष पर तराई केंद्रीय वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी उमेश चंद्र तिवारी से वार्ता करते हुए उन्हें यथा स्थिति से अवगत कराया, साथ ही उक्त लोगों को ना उजाड़ने की अपील की। काफी देर तक डीएफओ से वार्ता करने के पश्चात विधायक ने क्षेत्र वासियों को आश्वासन दिया कि उन्हें नहीं उजाड़ा जाएगा। इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश चौधरी, उपाध्यक्ष नंदन सिंह राणा, वरिष्ठ व्यापारी प्रकाश कुमार, नवाब खान, इंतजार अली, अकरम खान, शोबी खान, मंजूर शाह, पुत्तन खान, विशु मंडल, भगवान दास और राम प्रसाद समेत 100 से अधिक व्यापारी शामिल थे।
फोटो परिचय- विधायक डॉ मोहन बिष्ट को अपनी व्यथा सुनाते लालकुआं के व्यवसाई

To Top