हल्द्वानी। यहां क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं से लगातार नुकसान हो रहा है, रात्रि में दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, उक्त घटनाओ से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
यहां रामपुर रोड के पास होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे 20 वर्षीय करन सिंह को बुधवार रात करीब 12 बजे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत घर ग्राम सभा आनंदपुर के धनपुरी गांव निवासी करन रात में किसी काम से घर से निकले थे। इतने में ही जैसे वह रामपुर रोड में हिडन लीफ कैफे के पास पहुंचे उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।इससे करन बुरी तरह घायल हो गए। उनके सिर में काफी तेज चोट लग गई थी। आनन फानन में उसे डा. सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने करन को मृत घोषित कर दिया। ग्राम प्रधान मनीष कुल्याल ने बताया कि करन के पिता राधे कृष्ण गुप्ता की पूजा सामग्री की दुकान है।
कालाढूंगी रोड में 45 वर्षीय मजदूर को वाहन ने कुचला
कालाढूंगी नया गांव में रामनगर रोड पर मजदूरी करके पैदल घर को लौट रहे 45 वर्षीय भगवान दास को बुधवार रात तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। राह चलते गांव के लोग भगवान को सीएसी कालाढूंगी ले गए। जहां चिकित्सकों ने भगवान दास को मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने बताया कि भगवान मजदूरी करके भरण पोषण करते थे। गुरुवार को पोस्टमार्टम कर पुलिस ने शव स्वजन को सौंप दिया है।





