लालकुआं। देहरादून जाकर परिवहन मंत्री चंदन रामदास से मिले डंपर एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता के बाद परिवहन मंत्री ने परिवहन आयुक्त को निर्देश दिए कि वह फिटनेस टैक्स की विसंगतियों को तत्काल दूर करें।
परिवहन मंत्री से देहरादून में भेंट करते हुए डंपर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि व्यवसायिक वाहनों की 1440 रुपए फिटनैश फीस सरकार द्वारा ग्रीन टैक्स जोड़कर 14400 कर दी है। उन्होंने अभिलंब उक्त फीस पूर्ववत करने की जोरदार मांग की।
व्यवसायिक वाहनों का कार्य बिलकुल बन्द पड़ा हुआ है, फिटनेश शुल्क दस गुना अधिक होने के कारण वाहनों की फिटनैश करना काफी कठिन हो गया है।
व्यवसायिक वाहनों का फिटनेस टैक्स पूर्व की भांति करने की जोरदार मांग की गई। डंपर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की पूरी समस्या सुनने के बाद परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने परिवहन आयुक्त को निर्देश दिए कि वह उक्त फिटनेस टैक्स मामले में परीक्षण करने के पश्चात इसमें आ रही विसंगति को दूर करते हुए कृत कार्रवाई से उन्हें भी सूचित करें। इस अवसर पर डंपर एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदर सिंह बिष्ट, भाजपा नेता देवेंद्र सिंह बिष्ट, सोनू सुयाल, पान सिंह मेवाड़ी और रविंद्र जग्गी मौजूद थे।
फोटो परिचय- वाहन स्वामियों पर थोपे गए अत्यधिक फिटनेस टैक्स को कम करने की मांग को लेकर परिवहन मंत्री चंदन रामदास से भेंट करते डंपर एसोसिएशन के पदाधिकारी