उत्तराखण्ड

स्टोन क्रेशरों द्वारा रोजाना रेट परिवर्तन करने से ट्रांसपोर्टर परेशान, एसोसिएशन को पत्र भेजकर रखी यह मांग

लालकुआं। लालकुआं क्षेत्र के ट्रांसपोर्टरों ने स्टोन क्रेशरों द्वारा रेता बजरी के रेटों में रोजाना परिवर्तन करने से हो रहे ट्रांसपोर्टरों को भारी नुकसान को लेकर स्टोन क्रेशर एसोसिएशन को ज्ञापन भेजकर 15 दिन में ही रेता बजरी के रेट में परिवर्तन करने की मांग की।
क्षेत्र के ट्रांसपोर्टरों ने देवभूमि ट्रक एंड ट्रांसपोर्ट ओनर्स वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल को भेजे गए ज्ञापन में कहा है कि स्टोन क्रेशरो द्वारा तकरीबन रोजाना रेता और बजरी के रेट कम और अधिक किए जा रहे हैं। जिससे ट्रांसपोर्टरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टर जहां भी रेता बजरी की सप्लाई कर रहा है वहां आज के रेट के हिसाब से रेता बजरी का शुल्क बता रहा है, परंतु क्रेशर संचालक रोजाना रेट बढ़ा रहे हैं, जिसका नुकसान सीधे-सीधे ट्रांसपोर्टर को उठाना पड़ रहा है। हालात यह है कि स्टोन क्रेशरो के रेटों में प्रतिदिन किए जा रहे परिवर्तन से कई ट्रांसपोर्टर भुखमरी के कगार में पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि स्टोन क्रेशर संचालक कम से कम 15 दिन में रेता बजरी के रेट में फेरबदल करें ताकि ट्रांसपोर्टरों को इस अवधि में काम करने का मौका मिल सके तथा उनका व्यापार भी सुचारू रूप से चल सके।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस ने पकड़े कुख्यात वाहन चोर............ इन जगहों से चुराई एक दर्जन मोटरसाइकिलें यहां के निवासी निकले पकड़े गए बदमाश...............

ज्ञापन देने वालों में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष महेश चौधरी, राकेश गुप्ता, जीवन कबड़वाल, दिनेश लोहनी, अनिल गिरी, धर्मेंद्र कुमार, मनोज गुप्ता, सुशील तिवारी, मनोज सिंह, अनीस अहमद,प भवानी शंकर त्रिपाठी, आनंद राठौर और कुलदीप मिश्रा सहित कई ट्रांसपोर्टर शामिल थे।

To Top